Fact Check : Free Fire Max में कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम का सेक्शन उपलब्ध है जैसे गन स्किन, ऑउटफिट, इमोट्स और अन्य इनाम आदि। इन सभी आइटम को गेमर्स अपने कलेक्शन में जोड़कर मैदान पर यूज कर सकते हैं। ये आइटम गेम के अंदर लक रॉयल, इवेंट और इन-गेम स्टोर सेक्शन में उपलब्ध होते हैं।
गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है और इस करेंसी का उपयोग करके गेमर्स आसानी से लैजेंड्री और रेयर इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। इस करेंसी और आइटम को मुफ्त में पाना आसान नहीं होता है। इस वजह से गेमर्स डायमंड्स और अन्य चीजों को मुफ्त में पाने के लिए अन्य तरीकों का यूज करना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम फैक्ट चैक : क्या Free Fire Max में स्किन टूल्स का उपयोग करने से अकाउंट बैन होता है, नजर डालने वाले हैं।
फैक्ट चैक : क्या Free Fire Max में स्किन टूल्स का उपयोग करने से अकाउंट बैन होता है?
Free Fire Max में गेम के अंदर लैजेंड्री और रेयर इनाम को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए गेमर्स थर्ड पार्टी एप्लिकेशंस का उपयोग करते हैं। इन ऐप्स से गेमर्स ऑउटफिट, इमोट्स, बंडल, पेट्स, कैरेक्टर्स और अन्य इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर और इंटरनेट पर खिलाड़ियों के लिए अनेक एप्लिकेशन है। अगर गेमर्स इन एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा।
इस बैटल रॉयल गेम को खेलने वाले गेमर्स हैकिंग, चीटिंग और अन्य फर्जी तरीकों का यूज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा गरेना इन सभी चीटर्स के खिलाफ काफी मजबूती के साथ एक्शन्स लेता है।
डेवेलपर के अनुसार अगर कोई गेमर्स गेम के अंदर चीटिंग, हैकिंग और डायमंड्स को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।
बता दें, कि गरेना की प्राइवेसी और पॉलिसी काफी ज्यादा स्टिक है जो कि पुरे नियम को फॉलो करके ही गेमर्स को एक्सेस प्रदान करती है। अगर कोई गेमर्स प्राइवेसी और पॉलिसी के विरुद्ध जाता है तो गरेना के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उन खिलाड़ियों को अकाउंट बैन कर दिया जाता है जो कि भविष्य में कभी भी अन-बैन नहीं होगा।
इस वजह से गेमर्स कभी भी गेम को खेलने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशंस का उपयोग नहीं करें। अगर करते हैं तो उसका अंजाम बुरा होगा।