FACT CHECK : Free Fire Max में प्रसिद्ध बैटल रॉयल टाइटल है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इसमें हर दिन न्यू इवेंट, कंटेंट और अपडेट जोड़े जाते हैं, जो गेमिंग कम्युनिटी को आकर्षित करती है।
ये टाइटल खिलाड़ियों को आकर्षित कॉस्मेटिक ऑउटफिट, वेपंस स्किन, व्हीकल स्किन और अन्य इनाम प्रदान करता है। इन आइटम को डायमंड्स की मदद से खरीद सकते हैं। डायमंड्स गेम की प्रीमियम करेंसी है।
इस करेंसी को असली पैसे खर्च करके खरीदना होता है। हालांकि, हर कोई पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं। इस वजह से गेमर्स इंटरनेट पर मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के तरीके खोजते रहते हैं। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स डायमंड जनरेटर की चर्चा करते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम फैक्ट चैक : Free Fire Max में डायमंड जनरेटर असली है या नकली?, नजर डालने वाले हैं।
फैक्ट चैक : Free Fire Max में डायमंड जनरेटर असली है या नकली?
Garena Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी को अनलिमिटेड पाने के लिए इंटरनेट पर अनेक वेबसाइट मिल जाती है। ये वेबसाइट और एप्लिकेशंस खिलाड़ियों की अकाउंट जानकारी लेती है और भरोसा दिलाती है कि इन-गेम अनलिमिटेड डायमंड्स जुड़ जाएंगे।
हालांकि, कुछ वेबसाइट का वेरिफिकेशन काफी असली देखने को मिलता है, लेकिन ये सभी तरीके फ्रॉड और फर्जी होते हैं। ये सभी वेबसाइट खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण जानकारी लेकर डिवाइस को एक्सेस करते हैं और उनके अनुसार मैनेज कर सकते हैं।
Free Fire Max का ऑनलाइन सर्वर इन-गेम किसी भी फर्जी वेबसाइट और एप्लिकेशन को डेटा एक्सेस करने की परमिशन नहीं देता है। अगर प्लेयर्स किसी भी प्रकार से प्राइवेसी और पॉलिसी के विरुद्ध जाते हैं तो गरेना की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद स्टेटमेंट के अनुसार अकाउंट पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। अभी तक गरेना ने मिलियन खिलाड़ियों के अकाउंट बैन किये हैं।
हर साल डेवेलपर के द्वारा प्रतिबंध किये गए अकाउंट की रिपोर्ट जारी की जाती है। उस रिपोर्ट में कारण के साथ में अकाउंट बैन की जानकारी मौजूद रहती है। इस वजह से गेमर्स डायमंड जनरेटर का इस्तेमाल नहीं करें।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर के आधार पर है।