Fact Check : Free Fire Max में अनेक गेमर्स अकाउंट को बेचते और खरीदते हैं। ये प्रक्रिया काफी समय से चली आ रही है। अकाउंट को बेचने और खरीदने का सबसे बड़ा कारण यही है कि गेमर्स एक्सपेंसिव और कॉस्मेटिक चीज़ों को पाना चाहते हैं। दरअसल, कुछ गेमर्स नए सीजन से ही रैंक पुश करके हाई-टियर पर पहुंचाने का वादा करते हैं और उसके बाद में अकाउंट का एक्सेस भूल जाते हैं।
हालांकि, अकाउंट के साथी छेड़-खानी करने पर खिलाड़ियों को कुछ जानकारी पता नहीं होती है। गरेना की प्राइवेसी और पालिसी के विरुद्ध कोई भी गेमर्स जाता है तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है। इस वजह से गेमर्स यहां पर अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
क्या Free Fire Max में अकाउंट ट्रेडिंग करने पर बैन किया जाता है?
गरेना के डेवेलपर ने Free Fire Max अकॉउंट को बेचने, खरीदने और एक्सचेंज करने पर क्लियर बताया है। इस बारे में पूरी जानकारी गरेना ने उनकी आधिकारिक वेबसाइट के सपोर्ट सेक्शन में दी गई है।
अगर कोई भी गेमर्स Free Fire Max अकाउंट की यूजर आईडी और पासवर्ड किसी अन्य गेम्स को भेजता है तो उनका अकाउंट गरेना के डेवेलपर द्वारा हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।
किसी भी फ्री फायर मैक्स अकाउंट को बेचने, खरीदने और एक्सचेंज करने पर खुद की चीज़ों को अन्य गेमर्स को आनंद लेने के लिए दिया जाता है जो की गेमिंग कम्युनिटी के विरुद्ध है।
इस वजह से अकाउंट के साथ छेड़-खानी करना हानिकारण साबित होता है। गेमर्स का अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। अगर कोई गेमर अकाउंट को एक्सचेंज करना है तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा और सस्पेंस भी किया जा सकता है। इस वजह से गेमर्स अकाउंट को नहीं खरीदे, नहीं बेचे और नहीं एक्सचेंज करें।
अगर कोई गेमर्स फ्री फायर मैक्स को खेलने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का यूज करता है। इसके अलावा Free Fire Max गेम की प्रीमियम करेंसी को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए फर्जी तरीकों का यूज करता है तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। इस की सबसे बढ़िया वजह है कि गरेना की प्राइवेसी और पॉलिसी किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करने से इंकार करती है।