Free Fire Max में गेमर्स को FPS की परेशानी देखने को मिलती है। इस वजह से वो गेमिंग अनुभव को नकारात्मक अंदाज से देखते हैं। इस वजह से गेमर्स इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए तरीके खोजते रहते हैं।
गेमिंग अनुभव को स्मूथ करने के लिए प्लेयर्स एप्लिकेशन के बैकग्राउंड में मदद कैश को क्लियर कर सकते हैं। इसके बाद भी अगर कोई परेशानी सॉल्व नहीं होती है तो प्लेयर्स थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन GFX टूल्स जैसे तरीकों का उपयोग करते हैं।
हालांकि, इस एप्लिकेशन का उपयोग करने से बचना चाहिए। क्योकि, गरेना की प्राईवेसी और पॉलिसी को मध्ये नजर रखते हुए अगर कोई थर्ड पार्टी और फर्जी ऐप्स का यूज करते हैं तो उनके अकाउंट के साथ गलत हो सकता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
फैक्ट चैक : Free Fire Max में GFX टूल का उपयोग किया तो गेमर्स का अकाउंट बैन हो सकता है
हालांकि, GFX टूल गेमिंग अनुभव को काफी बढ़ावा देता है और ये ऐप गेम को स्मूथ खेलने में मदद करता है। दरअसल, ऐसा करना डेवेलपर के विरुद्ध होता है। क्योंकि, अगर कोई भी गेमर्स थर्ड पार्टी और फर्जी चीज़ों का उपयोग करके गेम को खेलता है तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा
क्योंकि, गरेना की प्राईवेसी और पॉलिसी काफी स्टिक है जो चीटर्स, हैकर्स, मोड्स और अन्य चीज़ों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेता है तो अकाउंट को बैन करा देते हैं। हर साल करीबन लाखों अकाउंट डेवेलपर के द्वारा बैन किये जाते हैं, जिसकी रिपोर्ट हर साल साझा की जाती है। इस रिपोर्ट में बैन अकाउंट की आईडी होती है।
Free Fire Max डेवेलपर के अनुसार अगर कोई गेमर्स थर्ड पार्टी एप्लीकेशन और चीटिंग का उपयोग करता है तो उस खिलाड़ी का अकाउंट बैन कर दिया जाएगा और वह कभी भविष्य में गेम को एक्सेस नहीं कर सकता है।
Free Fire Max में अगर गेमर्स गरेना के नियमों के विरुद्ध जाते हैं तो गरेना उनके खिलाफ उतने ही स्टिक एक्शन लेता है और तुरंत गेमर्स का अकाउंट बैन हो जाएगा। इस वजह से फर्जी चीज़ों का इस्तेमाल नहीं करें।