Account Ban : Garena Free Fire Max के गेमर्स प्रतिदिन अनोखे और आकर्षित करने वाले इवेंट शामिल करते रहते हैं। इन-गेम इवेंट के अनुसार कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, गेम के अदंर से किसी भी इनाम को खरीदने के लिए डायमंड्स करेंसी का उपयोग करना पड़ता है।
हालांकि, डायमंड्स करेंसी को हर कोई प्लेयर्स नहीं खरीद सकता है। इस वजह से प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के तरीके खोजते रहते हैं। इंटरनेट पर कुछ एप्लिकेशन और वेबसाइट का दावा है कि वह प्लेयर्स को मुफ्त में डायमंड्स प्रदान करते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम फैक्ट चैक : क्या Free Fire Max में डायमंड जनरेटर का यूज किया तो एकाउंट होगा बैन नजर डालने वाले हैं।
फैक्ट चैक : क्या Free Fire Max में डायमंड जनरेटर का यूज किया तो एकाउंट होगा बैन
गेम के अंदर डायमंड जनरेटर 100% काम करके प्लेयर्स को मुफ्त में डायमंड्स प्रदान करता है। इसी तरह से 100,000 डायमंड्स भी एक समान कार्य करता है। ये खिलाड़ियों को काफी मदद करते हैं।
हालांकि, गेमर्स इन-गेम करेंसी को इन एप्लिकेशन का उपयोग करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करते हैं तो प्लेयर के एकाउंट बैन हो जाएगा।
बैन होने का सबसे बड़ा कारण यही है कि डायमंड जनरेटर और फर्जी एप्लिकेशन का उपयोग करना गरेना की प्राइवेसी और पॉलिसी के विरुद्ध होता है। इस वजह से डेवेलपर प्लेयर्स के एकाउंट को बैन कर देते हैं।
फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर के खिलाफ यहां पर डेवेलपर के द्वारा सलाह दी गया है:
"Free Fire Max और Free Fire में कोई गेमर्स अगर प्राइवेसी और पॉलिसी के विरुद्ध जाता है तो प्लेयर्स का एकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। क्योंकि, ऐसा करना गरेना के नियमों के विरुद्ध है और अगर जो भी गेमर्स गरेना के नियम को तोड़ता है तो उनका एकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा, जो भविष्य में कभी अन-बैन नहीं होने वाला"
हालांकि, गेमर्स मुफ्त में डायमंड्स और अन्य तरीकों के वीडियो को देखते रहते हैं और इन फर्जी तरीकों का यूज करना पसंद करते हैं:
दरअसल, अगर कोई गेमर्स को मुफ्त में डायमंड्स प्रदान करने का दावा करता है तो वो सही नहीं है। हालांकि, भारतीय पैसे खर्च करके डायमंड्स प्राप्त करना फायदेमंद और भरोसेमंद होता है। इन-गेम और इंटरनेट पर अनेक वेबसाइट है, जो खिलाड़ियों को मुफ्त में डायमंड्स प्रदान करते हैं। इस वजह से गेमर्स इनका उपयोग नहीं करें।