Fam Clashers vs MGB Rakesh: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई सारे यूट्यूबर हैं, जो अपने गेमप्ले से चर्चा का विषय बनते हैं। Fam Clasher और MGB Rakesh दोनों ही शानदार कंटेंट क्रिएटर्स हैं। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि उनमें से बेहतर कौन है। इस आर्टिकल में हम दोनों के स्टैट्स की तुलना करेंगे।

Ad

Fam Clashers vs MGB Rakesh: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Fam Clashers

Fam Clashers की Free Fire MAX ID 331739321 है और आप नीचे उनके करियर स्टैट्स देख सकते हैं:

Fam Clasher (Image via Garena/Screenshot)
Fam Clasher (Image via Garena/Screenshot)

Fam Clashers ने स्क्वाड मोड में अभी तक 8863 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 1435 में जीत मिली है। वो 20175 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.72 का है। डुओ मोड में 1551 मैच खेलते हुए उन्हें 172 में जीत मिली है। वो 3217 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.33 का है। 1903 सोलो मैचों में Fam Clashers ने 142 में जीत मिली है। वो 3881 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.20 का है।

Ad

MGB Rakesh

MGB Rakesh की Free Fire MAX ID 113249892 है और नीचे उनके करियर स्टैट्स हैं:

MGB Rakesh (Image via Garena/Screenshot)
MGB Rakesh (Image via Garena/Screenshot)

MGB Rakesh ने अभी तक स्क्वाड मोड में 6955 मैच खेले हैं और इसमें से 1431 में उन्हें जीत मिली है। वो 15319 मैच जीत चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.77 का है। Rakesh ने 1837 मैचों में हिस्सा लिया है और इसमें से उन्हें 336 में जीत मिली है। वो 4455 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.97 का रहा है। सोलो मोड में उन्होंने 1292 मैचों में हिस्सा लेते हुए 124 जीते हैं। वो 2656 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.27 का है।

Ad

तुलना

MGB Rakesh और Fam Clasher दोनों काफी अच्छे गेमप्ले का प्रदर्शन करते हैं। उनका खेलने का तरीका एक जैसा है और यह चीज़ उनके K/D रेश्यो से पता चलती है। सोलो, डुओ और स्क्वाड तीनों मोड में उनके बीच कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिली है लेकिन MGB Rakesh तीनों में थोड़े आगे हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications