Fan Wants Free Fire India: फ्री फायर मैक्स (Free Fire India) का भारत में काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। डेवलपर्स ने इस गेम को सितंबर 2023 में लाने का ऐलान किया था। इस बात को काफी समय हो गया है लेकिन अभी तक गेम रिलीज नहीं किया गया है। फैंस इसको जल्द से जल्द देखना चाहते हैं। अब एक फैन की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
15 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक Free Fire India जारी नहीं किया गया है। अब सभी का इंतजार का बांध टूट रहा है। Free Fire MAX अभी उपलब्ध है और इससे जुड़े इवेंट प्रमोट करने के लिए डेवलपर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। एक हालिया पोस्ट Booyah Pass के नए सीजन को लेकर की गई थी। इसपर एक फैन ने जवाब देते हुए डेवलपर्स से सवाल किया कि गेम कहां है? उन्होंने पोस्ट में लिखा,
"Free Fire India कहां गया तुम्हारा..."
आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:
पोस्ट से फैन यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि Garena शायद अपने गेम को रिलीज करने के बारे में भूल गया है, जो अच्छी बात नहीं है।
Free Fire India को लाने में देरी क्यों हो गई है?
Free Fire India को रिलीज किए जाने में देरी का बड़ा कारण सर्वर को बताया जा रहा है। डेवलपर्स भारत में सर्वर को स्थापित करने के प्रयास में लगे हुए हैं। बड़ा कारण यह है कि डाटा सिर्फ भारत में रहना चाहिए। इसी वजह से डेवलपर्स भारत में गेम को लाने में देरी कर रहे हैं। हालांकि, यह बात भी सही है कि गेम को लाने में बहुत ज्यादा देर हो गई है और अब सभी इसे जल्द से जल्द देखना चाहते हैं। Free Fire MAX उपलब्ध जरूर है लेकिन भारतीय वर्जन के साथ कुछ बड़े वादे किए गए थे। उसकी वजह से फैंस उत्साहित हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।