FF Antaryami की Free Fire Max ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और यूट्यूब चैनल

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX की यूट्यूब कम्युनिटी में संदीप पंवार काफी प्रसिद्ध हैं। दरअसल, उन्हें FF Antaryami नाम से जाना जाता है। FF Antaryami के चैनल पर 4.02 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो अभी तक 615.262 मिलियन व्यूज हासिल कर चुके हैं। उनका एक और चैनल है जिसका नाम Gaming With Sandeep है। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID और अन्य चीज़ों के बारे में बात करेंगे।


FF Antaryami की Free Fire MAX ID, रैंक और स्टैट्स

FF Antaryami’ की Free Fire ID 297537840 है। वो AY-ESPORT गोल्ड के लीडर हैं। अभी FF Antaryami बैटल रॉयल मोड में प्लेटिनम रैंक पर हैं वहीं क्लैश स्क्वाड मोड में वो गोल्ड IV पर हैं। यह रहे उनके स्टैट्स:

करियर स्टैट्स

FF Antaryami के स्टैट्स जबरदस्त है (Image via Garena)
FF Antaryami के स्टैट्स जबरदस्त है (Image via Garena)

FF Antaryami ने 4023 सोलो मैचों में से 310 जीते हैं। इस दौरान वो 9018 किल्स कर पाए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.43 का है। साथ ही 6612 डुओ मैचों में हिस्सा लेने के बाद उन्हें 510 में जीत मिली है। अभी तक उन्होंने 19990 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.28 का है। संदीप ने 12240 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्होंने 2519 में जीत हासिल की है। उन्होंने 35229 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.62 का है।

रैंक स्टैट्स

FF Antaryami के रैंक स्टैट्स (Image via Garena)
FF Antaryami के रैंक स्टैट्स (Image via Garena)

FF Antaryami ने दो सोलो मैच खेले हैं लेकिन उन्हें एक में भी जीत नहीं मिली है। डुओ मोड में उन्होंने 74 मैच खेले हैं और 142 किल्स किए हैं। उनका K/D रेश्यो 1.92 का है। संदीप ने 51 स्क्वाड मैचों में से 5 जीते हैं। साथ ही वो 159 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.46 का रहा है।


यूट्यूब चैनल

youtube-cover

संदीप असल में फैक्ट्री चैलेंज पर मुख्य रूप से ध्यान देते हैं। उनके चैनल पर 690 वीडियोस डली हुई है। वो लगातार सफलता हासिल करते जा रहे हैं और यह अच्छी चीज़ है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now