FF Lover Zone की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई सारे अच्छे-अच्छे यूट्यूबर हैं। इसी बीच कुछ गर्ल गेमर्स बहुत ज्यादा फेमस हैं। FF Lover Zone काफी लोकप्रिय चैनल है और इसे MS Eve चलाती हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।

Ad

FF Lover Zone की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

FF Lover Zone की Free Fire MAX ID 785235170 है और वो 76 लेवल पर हैं। उनका IGN Miss Eve SS है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

करियर स्टैट्स

करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
करियर स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

FF Lover Zone ने अभी तक 9229 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 1845 में जीत प्राप्त हुई है। वो 16840 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.28 का है। डुओ मोड में उन्होंने 7365 मैच खेलकर 1014 में जीत हासिल की है। वो 10938 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.72 का है। FF Lover Zone ने 1915 सोलो मैचों में हिस्सा लेकर 87 जीत दर्ज की है। वो 2450 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.34 का है।

Ad

रैंक स्टैट्स

रैंक स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)
रैंक स्टैट्स (Image via Garena/Screenshot)

FF Lover Zone ने मौजूदा रैंक सीजन में 293 मैच खेला है और वो उन्हें 46 में जीत मिली है। वो 621 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.51 का है। डुओ मोड में वो 9 मैचों में जगह बनाकर बिना जीत दर्ज किए 14 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.56 का है। सोलो मोड में FF Lover Zone ने 6 मैच खेले हैं और एक भी नहीं जीता है। इसी बीच वो 10 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.67 का हैं।

Ad

(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 25 फरवरी 2025 तक के हैं और आगे जाकर इनमें बदलाव हो सकता है।)

यूट्यूब चैनल

youtube-cover
Ad

FF Lover Zone चैनल को 2020 में बनाया था। इस चैनल पर अभी तक 3.39 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 886 वीडियो डाल चुकी हैं। वो चैनल पर मुख्य रूप से शॉर्ट्स पोस्ट करती हैं और लाइव स्ट्रीमिंग भी देखने को मिलती है। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications