Garena Free Fire Max के डेवेल्पर्स ने हल ही में Shark Finn टॉप-अप इवेंट को शामिल किया गया है। गेमर्स इन-गेम स्टोर से अनेक डायमंड्स खरीदकर मुफ्त में पेट और स्किन को प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में पेट्स गेम का सबसे खास हिस्सा है। ये कोई डिजाइन और स्टाइल के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं। इन सभी पेट्स में अनोखी ताकत होती है जो यूजर्स को लड़ाई करते समय काफी फायदेमंद होती है। गेमर्स इन पेट्स को कैरेक्टर्स के कॉम्बिनेशन में उपयोग करते हैं।
इस पेट की कुल कीमत 699 डायमंड्स है जिसे स्टोर सेक्शन से खरीद सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में Finn टॉप-अप इवेंट : डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में अनोखे इनाम पाएं बताने वाले हैं।
Free Fire Max में Finn टॉप-अप इवेंट : डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में अनोखे इनाम पाएं
गरेना ने गेम के अंदर Shark Finn टॉप-अप इवेंट को भारतीय सर्वर के लिए रिलीज किया गया है। गेमर्स इस इवेंट से अनोखी और खास स्किन भी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे मौजूद इनाम इवेंट में उपस्थित है :
- 100 डायमंड्स खरीदने पर खिलाड़ियों को मुफ्त में Finn पेट प्राप्त होगा।
- 300 डायमंड्स खरीदने पर खिलाड़ियों को मुफ्त में Angry Srfer Finn स्किन मिलेगी।
- 500 डायमंड्स खरीदने पर खिलाड़ियों को मुफ्त में Thunderstorm Finn और Show of एक्शन मिलेगा।
इन सभी इनाम को प्राप्त करने के लिए गेमर्स नीचे स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स गेम चालू करने के बाद स्क्रीन पर डायमंड बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
स्टेप 2: उसके बाद इन-गेम टॉप-अप सेंटर खुल जाएगा। गेम के अंदर मौजूद सभी डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प भी खुल जाएंगे।
स्टेप 3: गेमर्स 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके इन सभी इनाम को मुफ्त में अनलॉक कर सकते हैं।