Free Fire में कई अलग-अलग फीचर्स है। कैरेक्टर्स, गिल्ड, पेट्स के अलावा सोशल टैग्स का काफी ज्यादा महत्व है। खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के अनुसार मैचों में टैग्स हासिल कर सकते हैं। हर एक टैग तीन रंगों में होता है और आपके लगातार मिशन्स को पूरा करने से टैग का कद बढ़ जाता है। इस आर्टिकल में हम 3 सबसे अच्छे बैटल टैग्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें हासिल करना Free Fire में सबसे आसान है।
Free Fire में 3 बैटल टैग्स जिन्हें हासिल करना सबसे ज्यादा आसान है
Dominator

शर्त: दुश्मनों को किल करना है और अंत तक बचे रहना है
इस टैग को हासिल करना सबसे आसान है। आपको दुश्मनों को पराजित करना और अंत में जीत दर्ज करनी है।
Uncrowned

शर्त: दुश्मनों को किल करें लेकिन अंत तक सर्वाइव न करें
खिलाड़ियों को Uncrowned टैग हासिल करने के लिए दुश्मनों को मैच से बाहर करना होगा लेकिन मैच नहीं जीतना होगा।
Wrestler

शर्त: पास से दुश्मनों को किल करना है
आपके लिए यह टैग हासिल करना आसान रहेगा। आपको शॉटगन या SMG का इस्तेमाल करना है और दुश्मनों को क्लोज रेंज में क्लिक करना है। आपके लिए यह काम आसान रहेगा।
Garena Free Fire में बैटल टैग्स कैसे दिखाएं?
इन स्टेप्स की मदद से आप Free Fire में बैटल टैग्स को दिखा सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को पहले प्रोफाइल के विकल्प पर जाना है और फिर नाम बैज पर क्लिक करना है।

स्टेप 2: ‘Style’ के विकल्प को चुनें और यहां आपके पास कई सारे टैग्स आ जाएंगे।

स्टेप 3: आपको अपने अनुसार बैटल टैग चुनना है और फिर डिस्प्ले के बटन पर क्लिक करना है।
