Garena Free Fire में गन्स का काफी ज्यादा महत्व है। खिलाड़ी अपनी पसंदीदा गन को साथ रखकर कई सारी फाइट्स जीत सकते हैं। अगर किसी भी खिलाड़ी को फाइट जीतनी है तो उन्हें हैडशॉट का उपयोग जरूर ही करना होगा। हेडशॉट लगाने से ज्यादा डैमेज लगता है और आप आसानी से फाइट जीत सकते हैं। खैर, ये काम इतना आसान नहीं है।
खिलाड़ियों को इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी होती हैं और काफी प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ी सही तरह से सिर पर निशाना लगाने में सफल होते है। इस आर्टिकल में हम हेडशॉट के लिए सबसे अच्छी गन्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में हेडशॉट लगाने के लिए 3 सबसे जबरदस्त गन्स के विकल्प
#1 M14
M14 सबसे अच्छी लॉन्ग रेंज राइफल है। दरअसल, इसकी एक्यूरेसी 57 की है। आप आसानी से लॉन्ग रेंज में इस गन की मदद से किल्स कर सकते हैं। साथ ही इसका डैमेज भी जबरदस्त है।
#2 GROZA
Groza असल में Free Fire की सबसे अच्छी असॉल्ट राइफल है। इसकी एक्यूरेसी 54 की है और इसका डैमेज 61 का है। खिलाड़ी इसे क्लोज और मिड रेंज में उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मौजूदा समय में 5 सबसे अच्छी गन्स जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं
#3 AWM
AWM पूरे गेम की सबसे अच्छी गन है। इसका डैमेज जबरदस्त है और किसी भी लेवल के आर्मर को ये गन आसानी से भेद सकती हैं। AWM एक अच्छी स्नाइपर है और Free Fire में कई खिलाड़ी इसे उपयोग कर सकते हैं।
नोट: हर एक खिलाड़ी की पसंद अलग होती हैं। ये गन्स लेखक के अनुसार खास नहीं है। ऐसे में आपके लिए ये गन शायद बेहतर विकल्प हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की 3 सबसे खराब गन जिसका उपयोग खिलाड़ियों को बिल्कुल नहीं करना चाहिए