Free Fire में अंदर तीन मैप्स मौजूद है। इस दौरान तीनों में सबसे नया मैप कालाहारी है। इस मैप को अन्य दोनों मैप्स के मुकाबले काफी कम खेला जाता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire के कालाहारी मैप में लैंड करने के लिए सबसे अच्छी जगहों के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में लैंड करने के लिए कालाहारी मैप में 3 सबसे जबरदस्त जगहें
#1 - Refinery

Refinery लैंड करने के लिए एक जबरदस्त विकल्प रहेगा। यह मैप के बीच में स्थित है और प्लेन कहीं से भी जाए लेकिन आप इस जगह पर लैंड कर सकते हैं। इस जगह पर शानदार लूट मिलती है लेकिन इस जगह पर कई सारे खिलाड़ी लैंड करते हैं और आपको शुरुआत में फाइट्स लेनी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की अनलिमिटेड हेल्थ ऐप का उपयोग करने से हो सकता है खतरा, एकाउंट किया जाएगा हमेशा के लिए बंद
#2 - Bayfront

इस लिस्ट में अगली जगह Bayfront है। यह एक प्रसिद्ध जगह है क्योंकि आपको शानदार लूट मिलती है। आप इस जगह पर न सिर्फ खुद के लिए बल्कि अपनी टीम के लिए भी शानदार लूट हासिल कर सकते हैं। इस जगह पर भी कुछ विरोधियों से आपकी फाइट देखने को मिल सकती हैं।
#3 - Confinement

Confinement पर ज्यादा खिलाड़ी लैंड नहीं करते हैं लेकिन लूट पाने के लिए यह शानदार विकल्प है। आपको यहां मुश्किल से थोड़े विरोधी देखने को मिलेंगे। कुछ ही मिनट्स में आपको और आपके साथियों को शानदार लूट मिल जाएगी।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। हर एक खिलाड़ी की पसंद अलग-अलग रह सकती है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर जून 2021 में रैंक बढ़ाने के लिए 5 सबसे अहम बातें जिनका खिलाड़ियों को ध्यान रखना चाहिए