Free Fire के अंदर हथियारों का काफी महत्व है। ऐसे में क्लोज रेंज के लिए खिलाड़ी ज्यादातर शॉटगन्स का उपयोग ही करते हैं। शॉटगन्स को सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है। ऐसे में इस आर्टिकल के अंदर हम Free Fire में मौजूद सबसे अच्छी शॉटगन्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में सबसे अच्छी शॉटगन्स की लिस्ट
#1 M1887
M1887 को Free Fire की सबसे अच्छी शॉटगन माना जा सकता है। इसका डैमेज 100 का है और आपको यहां काफी अच्छा फायर रेट भी मिलता है और इसकी रीलोड स्पीड भी अच्छी है। साथ ही इस गन को रैंक मोड के अलावा क्लैश स्क्वाड मोड में भी उपयोग किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर 2021 में 3 जबरदस्त SMG गन्स जिन्हें खिलाड़ियों को जरूर उपयोग करना चाहिए
#2 M1014
Free Fire में M1014 शॉटगन काफी शानदार विकल्प है। इसका डैमेज काफी ज्यादा है और आप एक बार कई शॉट्स लगा सकते हैं। ऐसे में ये एक बेहतर विकल्प रह सकता है और कई लोग इसे छोटे मोड्स में उपयोग भी करते हैं।
#3 SPAS12
SPAS12 को शॉटगन्स में बेहतर विकल्प माना जा सकता है। आप सिर्फ के शॉट में क्लोज रेंज के अंदर किल्स कर सकते हैं। इसके बावजूद अगर आप दो-तीन शॉट भी आसान से लगा देते हैं तो विरोधी से किल हो जाता है। SPAS12 को शॉटगन के रूप में काफी उपयोग किया जाता है।
नोट: हर एक खिलाड़ी की पसंद अलग होती हैं। ये गन्स लेखक के अनुसार खास है। ऐसे में आपके लिए अन्य गन शायद बेहतर विकल्प हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में लॉन्ग-रेंज के लिए 3 सबसे जबरदस्त गन्स जिन्हें खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए