Free Fire में हर कोई डायमंड्स उपयोग करना चाहता है। इसके बावजूद इन-गेम शॉप के अलावा भी कुछ ऐसी वेबसाइट है जहां से आसानी से डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम डायमंड्स के टॉप-अप के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट्स के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire में टॉप-अप करने के लिए 3 सबसे जबरदस्त वेबसाइट्स
#1 Games Kharido
Games Kharido काफी फेमस वेबसाइट है और इसे लाखों लोग उपयोग करते हैं। इस साइट में अभी पहली खरीदी पर 100% डिस्काउंट चल रहा है।
इन स्टेप्स की मदद से आप Free Fire के लिए डायमंड्स खरीद सकते हैं।
- स्टेप 1: Games Kharido को यहां क्लिक करके खोलें।
- स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक एकाउंट या Free Fire ID से लोग-इन करें।
- स्टेप 3: कई सारे टॉप-अप खुल जाएंगे और यहां से अपने अनुसार एक कोई भी विकल्प चुनें और पेमेंट करें। इसके बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में फ्री डायमंड्स पाने के कुछ बढ़िया विकल्प
#2 Codashop
Codashop काफी फेमस वेबसाइट है और इसे कई खिलाडियों द्वारा टॉप-अप के लिए उपयोग किया जाता है।
इन स्टेप्स का पालन करके आप डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:
- स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करके वहां पहुंचें।
- स्टेप 2: Free Fire के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद कई सारे टॉप-अप्स स्क्रीन पर नजर आ जाएंगे।
- स्टेप 3: डायमंड्स के किसी एक ऑफर को चुनें और पर्चेस पर क्लिक करें। अपनी डिटेल और ID डालने के बाद आप अलग-अलग तरीके से पेमेंट कर सकते हैं और इसके तुरंत बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
#3 SEAGM
SEAGM डायमंड शॉप्स की सूची में एक और जबरदस्त वेबसाइट है। खिलाडी इस वेबसाइट पर से वीकली और मंथली Free Fire मेंबरशिप ले सकते हैं।
- स्टेप 1: SeaGM वेबसाइट पर जाएं और मोबाइल टॉप-अप के विकल्प में जाएं।
- स्टेप 2: Free Fire को चुनें।
- स्टेप 3: टॉप-अप की कीमत चुनें और प्लेयर ID सहित निकनेम डालें। बाय के बटन पर क्लिक करें और पेमेंट करें।
नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।
ये भी पढ़ें;- Free Fire की 5 सबसे ताकतवर और जबरदस्त गन्स के विकल्प