Garena Free Fire में इस समय 39 कैरेक्टर्स मौजूद है। इस दौरान रैंक मोड में कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व है। खिलाड़ी कैरेक्टर्स का उपयोग करके गेम में फायदा ले सकते हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे कैरेक्टर्स है जिन्हें खिलाड़ियों को रैंक मोड में उपयोग नहीं करना चाहिए।
Free Fire में 3 कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ियों को रैंक मोड में उपयोग करने की गलती नहीं करनी चाहिए
#1 - Wukong
Ability: कैमोफ्लाज
Wukong के पास खिलाड़ियों को छुपाने की शक्ति है। आपको ये घास में छुपा तो देता है लेकिन आप ज्यादा समय तक नहीं छुप पाते हैं। साथ ही इसका कूलडाउन भी ज्यादा है। ऐसे में रैंक मोड के लिए खास तौर पर इस कैरेक्टर को खरीदना और उपयोग करना खराब विकल्प रहेगा।
ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में सही तरह से हेडशॉट किस तरह लगाएं?
#2 - Maxim
ताकत: Gluttony
Maxim के पास ग्लूटनी नाम की ताकत है। उनकी ताकत है खिलाड़ी मेड़कीट को 2 प्रतिशत तेजी से लगा सकते हैं। हालांकि, लेवल 6 पर मेड़कीट 12 प्रतिशत तेजी से लगती है। ये कैरेक्टर 8000 कॉइन्स या 499 डायमंड्स में मिल जाता है। खैर, रैंक मोड में ज्यादातर मौकों पर जल्दी मेड़कीट लगाने से ज्यादा फायदा नहीं मिलता। इसके बजाय 499 डायमंड्स में बेहतर विकल्प मौजूद है।
#3 - Rafael
ताकत: Dead Silent
इसमें डेड साइलेंट नाम की ताकत है। इससे मैप पर 8 सेकंड्स के लिए गनशॉट्स छुप जाते हैं और इसमें 90 सेकंड्स का कूलडाउन रहता है। Rafael कैरेक्टर को 8000 गोल्ड कोइंस में पाया जा सकता है। रैंक मोड में ये कैरेक्टर उतना काम नहीं आता है क्योंकि 8 सेकंड्स से गेम में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। इसके बजाय उन्हें इतनी कीमत में अन्य कैरेक्टर का रुख करना चाहिए।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपने अनुसार कैरेक्टर्स चुने हैं। गेम में अन्य विकल्प भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मई 2021 में 3 सबसे अच्छी स्नाइपर राइफल्स के विकल्प