Free Fire के अंदर रैंक मोड में Jai कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 3 अच्छे विकल्प 

Jai के साथ पेट्स जोड़ने के अच्छे विकल्प(Image Credit: sportskeeda)
Jai के साथ पेट्स जोड़ने के अच्छे विकल्प(Image Credit: sportskeeda)

पेट्स और कैरेक्टर्स के कारण Free Fire काफी फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसे मोबाइल प्लेटफॉर्म पर करोड़ों खिलाड़ी खेलते हैं।

Ad

पेट्स में अनोखी ताकत मौजूद है जो मैदान पर खिलाड़ी के लिए फायदेमंद होती है। दरअसल, पेट को शक्तिशाली कैरेक्टर के साथ पेयर करते हैं तो दोनों की ताकत बढ़ जाती है, जिनका इस्तेमाल करके दुश्मनों को अच्छे से डैमेज दे सकते हैं।

Free Fire के अंदर Jai कैरेक्टर बॉलीवुड के ऋतिक रोशन पर आधारित है, जिसमें "रैगिंग रीलोड" नाम की ताकत मौजूद है। लेकिन, इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर रैंक मोड में Jai कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 3 अच्छे विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर जून 2021 में पेट्स की पूरी लिस्ट


Free Fire के अंदर रैंक मोड में Jai कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 3 अच्छे विकल्प

#1 - Falco

Free Fire के अंदर Falco
Free Fire के अंदर Falco

Free Fire में Falco जिसमें स्काईलाइन स्प्री नाम की ताकत मौजूद है, ये ग्लाइडिंग स्पीड को 15% से 25% बढ़ाता है। रैंक मोड के लिए Falco को Jai के साथ जोड़ने के लिए बेहतर विकल्प है जिसे स्टोर सेक्शन से खरीद सकते हैं।

Ad

#2 - Mr. Waggor

Free Fire में Mr. Waggor
Free Fire में Mr. Waggor

Mr. Waggor में स्मूथ ग्लू नाम की ताकत मौजूद है। ये खिलाड़ियों को रैंक मोड के अंदर ग्लू वॉल और ग्रेनेड प्रदान करता है। रैंक मोड के लिए ग्रेनेड और वॉल बेहद ज्यादा उपयोगी होते हैं इसलिए Mr. Waggor खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त विकल्प है।

Ad

#3 - Beaston

Free Fire में Beaston
Free Fire में Beaston

Beaston के अंदर हेल्पिंग हैंड नाम की ताकत मौजूद है। ये रैंक मोड के लिए खास पेट है जो मुश्किल समय में खिलाड़ियों के लिए काम आता है। क्योंकि इस पेट की ताकत का इस्तेमाल करके ग्रेनेड, ग्लू वॉल, फ्लैशबैंग और स्मोक प्रदान करता है। इन आइटम्स का उपयोग करके दुश्मन को कन्फ्यूज कर सकते हैं उसके बाद आसानी से कवर बनाकर स्प्रे करें।

Ad

नोट: इस आर्टिकल में रैंक मोड के लिए पेट्स का चयन राइटर के आधार पर किया गया है, जिन्हें उपयोग करके रैंक मोड में अच्छे किल्स किये जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों Free Fire में Detective Panda सबसे उपयोगी पेट है

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications