Free Fire में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 फेमस तरीके 

मुफ्त डायमंड्स (Image Credit : Garena)
मुफ्त डायमंड्स (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire विश्व का सबसे फेमस और अनोखी चीज़ें प्रदान करने वाला शूटिंग बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को बिलियन खिलाड़ियों के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया गया है। इस गेम के एक्टिव यूजर्स करोड़ों हैं।

गरेना के डेवलेपर्स खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव रिवॉर्ड्स प्रदान करते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, गन की खाल, लिजेंड्री और रेयर इमोट्स और एलीट पास आदि। इन सभी को खरीदने के लिए गेम की करेंसी डायमंड्स की आवश्यकता होती है। हालांकि, काफी सारे गेमर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 फेमस तरीके बताने वाले हैं।


Free Fire में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 फेमस तरीके

गरेना फ्री फायर में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए खिलाड़ियों को नीचे आसान और सबसे फायदेमंद तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है।

#1 - गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स (Image Credit : Google Play)
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स (Image Credit : Google Play)

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स सबसे फेमस और फायदेमंद एप्लिकेशन है। प्लेयर्स ऐप को डाउनलोड करके महत्वपूर्ण जानकारी डालकर प्रोफाइल को पूरी करें। उसके पश्चात एप्लिकेशन में खिलाड़ियों को टास्क और सर्वे पुरे करने पड़ते हैं। इस ऐप को करोड़ों खिलाड़ियो के द्वारा उपयोग किया जाता है।


#2 - बूयाह

बूयाह (Image Credit : Google Play)
बूयाह (Image Credit : Google Play)

Free Fire की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को मुफ्त में हासिल करने के लिए बूयाह एप्लिकेशन काफी फायदेमंद है। क्योंकि, इस ऐप का उपयोग करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। प्लेयर्स गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। बूयाह ऐप को डाउनलोड करके लॉगिन करें।

उसके बाद स्ट्रीम और वीडियो को देखकर मुफ्त में रिवॉर्ड्स जैसे डायमंड वाउचर, पेट, गन स्किन, पैराशूट स्किन और ऑउटफिट को प्राप्त कर सकते हैं। ये सिर्फ खिलाड़ियों को वीडियोस और स्ट्रीम देखने पर मिलती है। प्ले स्टोर पर जाकर ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports