Free Fire में कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व है। आप इन कैरेक्टर्स की ताकत का इस्तेमाल करते हुए जबरदस्त तरीके से फायदा उठा सकते हैं। अगर आपके पास अच्छा कैरेक्टर कॉम्बिनेशन होगा तो आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी। इस आर्टिकल में हम Free Fire के 3 सबसे जबरदस्त कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire के 3 सबसे जबरदस्त और शानदार कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स
#1 Alok + Jai + Kelly + Moco
Alok की ताकत – ‘Drop the Beat’
Drop the Beat की मदद से आपके दोस्तों और आपकी मूवमेंट स्पीड बढ़ती है और HP में कुछ सेकंड्स के लिए फायदा होता है।
Jai की ताकत – ‘Raging Reload’
Jai की ताकत से मैगजीन की ताकत बढ़ जाती है। आप एक ही समय पर ज्यादा गोलियां रख सकते हैं।
Kelly की ताकत – ‘Dash’
इस कैरेक्टर की ताकत से स्प्रिंट करते समय अपनी गति बढ़ जाती है।
Moco की टकट – ‘Hacker’s Eye’
Moco के पास जबरदस्त ताकत है जिससे आप खुद पर निशाना लगने पर 5 सेकंड्स तक दुश्मन की जगह देख सकते हैं।
#2 Hayato + Joseph + Jota + Antonio
Hayato की ताकत – ‘Bushido’
Bushido ताकत से जैसे-जैसे HP बढ़ती है, आर्मर की ताकत बढ़ जाती है।
Joseph की ताकत – ‘Nutty Movement’
इस कैरेक्टर की ताकत से जब भी आपके ऊपर डैमेज पड़ेगा तो आपकी मूवमेंट स्पीड 20% तक बढ़ जाएगी।
Jota की ताकत – ‘Sustained Raids’
आप SMG या शॉटगन के हर एक किल से ज्यादा से ज्यादा 40 HP हासिल कर सकते हैं।
Antonio की ताकत – ‘Gangster’s Spirit’
इस कैरेक्टर की ताकत से राउंड की शुरुआत में आपको 35 HP मिलेगी।
#3 Luqueta + Laura + Miguel + A124
Luqueta की ताकत – ‘Hat Trick’
इस कैरेक्टर की मदद से आपको हर किल पर 18 से लेकर 35 तक मिल सकती है।
Laura की ताकत – ‘Sharp Shooter’
Sharp Shooter नाम की टकट से स्कोप खोलने पर निशाना 30 तक बेहतर हो जाता है।
Miguel की ताकत – ‘Crazy Slayer’
Miguel से आपको हर किल पर 80 EP मिलती है।
A124 की ताकत – ‘Thrill of Battle’
इस कैरेक्टर की ताकत से आप 50 EP को HP में बदल सकते हैं।
(नोट: कैरेक्टर्स और उनके कॉम्बिनेशन्स को लेकर सभी की पसंद अलग-अलग रह सकती है।)