Free Fire में रैंक मोड का काफी ज्यादा महत्व है। इस मोड में हर कोई बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है और अन्य लोगों से खुद को अच्छा दिखाना चाहता है। Free Fire में अगर आपको बेहतर प्रदर्शन करना है तो फिर कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व रहता है। K कैरेक्टर को Free Fire में उपयोग करके आपको काफी फायदा हो सकता है। हालांकि, काफी लोग इसे कम आंकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से रैंक मोड में आपको K कैरेक्टर का उपयोग रैंक मोड में करना चाहिए।
3 कारण क्यों Free Fire में K कैरेक्टर से आपको रैंक मोड में फायदा हो सकता है
#1 - K के पास जबरदस्त ताकत है
K के पास मास्टर ऑफ ऑल नाम की एक्टिव ताकत है। आप इससे मशरूम का उपयोग करने पर EP में फायदा करा सकते हैं। लेवल बढ़ाने पर आपको EP में ज्यादा मदद मिलेगी। K से आपको आक्रमक तरीके से खेलने और सोच-समझकर खेलने में आसानी होगी।
#2 - ब्लू जोन के बचने में मदद मिलेगी
अगर आप सेफ खेलना पसंद करते हैं तो फिर आपको ब्लू जोन से काफी ज्यादा डैमेज लेना पड़ता होगा। ऐसे में आपको K से मदद मिल सकती है। आपको इससे अधिक EP मिलती है और HP में फायदा होगा।
#3 - लास्ट सर्कल में आप दोस्तों की मदद कर सकते हैं
रैंक मोड में हमेशा ही अंतिम सर्कल में जबरदस्त फाइट देखने को मिलती है। ऐसे में आपको इस कैरेक्टर से फायदा हो सकता है। K की ताकत से आपको 60 मीटर के अंदर 500% EP बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे आप लगातार फाइट्स के दौरान HP हासिल कर पाएंगे।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर अलग रह सकती है।)