Garena Free Fire में सभी खिलाड़ियों के द्वारा कैरेक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है। प्रत्येक कैरेक्टर्स में अलग-अलग प्रकार की एबिलिटी मौजूद होती है। इन-गेम प्लेयर्स को DJ Alok सबसे ताकतवर पात्र माना जाता है। इसमें ड्रॉप द बीट नाम की ताकत है। ये मैदान पर प्लेयर्स की मूवमेंट स्पीड को तेज कर लेता है और मुश्किल समस्या में HP को भी बढ़ाता है।
हालांकि, इस पात्र को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से पैसे खर्च करके डायमंड्स खरीदना पड़ता है। उसके बाद इन-गेम स्टोर से DJ Alok को अनलॉक कर सकते हैं। दरअसल, परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है खिलाड़ियों को हम इस आर्टिकल में Free Fire में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 भरोसेमंद तरीके बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके फ्री में DJ Alok को अनलॉक कर सकते हैं।
Free Fire में मुफ्त डायमंड्स पाने के 3 भरोसेमंद तरीके, जिनका इस्तेमाल करके फ्री में DJ Alok को अनलॉक कर सकते हैं
#1 - Poll Pay
Garena Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करने के लिए Poll Pay सबसे भरोसेमदं एप्लिकेशन है। इस ऐप पर प्लेयर्स को ऑनलाइन सर्वे पुरे करने पड़ते हैं। उसके बदले में खिलाड़ियों को अन्य रिवॉर्ड्स और गिफ्ट कार्ड प्राप्त किये जाते हैं। इनका उपयोग डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए कर सकते हैं।
#2 - Google Opinion Reward
Free Fire में गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड सबसे खास एप्लिकेशन है। इस ऐप पर खिलाड़ियों को ऑनलाइन कार्य और प्रश्न पूछे जाते हैं। इनका जवाब देने के बाद प्लेयर्स को गिफ्ट कार्ड, प्ले कार्ड, क्रेडिट्स और रिवॉर्ड प्राप्त किये जाते हैं। इन सभी का इस्तेमाल डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए किया जा सकता है।
#3 - Booyah
Free Fire में मुफ्त डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए Booyah ऐप सबसे भरोसेमंद एप्लिकेशन है। इस ऐप पर प्लेयर्स इवेंट को पूरा करके खास इनाम प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए, प्लेयर्स इन तीनों भरोसेमंद तरीकों का उपयोग करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire में DJ Alok को कैसे अनलॉक करें?
Free Fire में ऊपर मौजूद तरीकों का इस्तेमाल करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करें। उसके बाद नीचे मौजदू स्टेप्स को फॉलो करके DJ Alok को अनलॉक करें:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को लॉबी स्क्रीन में जाकर लेफ्ट साइड स्टोर पर क्लिक करना पड़ेगा।
स्टेप 2: उसके बाद राइट साइड कैरेक्टर टैब पर क्लिक करें। उसमें से DJ Alok का चयन करें।
स्टेप 3: नीचे मौजूद परचेस बटन पर क्लिक करें। मुफ्त में प्राप्त डायमंड्स का पेमेंट करें और पात्र को अनलॉक करें।