Free Fire में कई सारे मैप्स मौजूद है। इस दौरान बरमूडा मैप सबसे पुराना और सबसे ज्यादा खेला जाने वाला मैप माना जाता है। कई सारे खिलाड़ी लैंड करने के लिए बरमूडा मैप में बेहतर जगहों की तलाश करते हैं लेकिन ज्यादा खिलाड़ियों की वजह से उन्हें शुरुआत में फाइट्स लेनी पड़ती है और वो किल हो जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 3 सेफ जगहों के बारे में बात करेंगे जहां खिलाड़ियों को शानदार लूट हासिल करने के लिए लैंड करना चाहिए।
Free Fire में बरमूडा मैप के अंदर लूट हासिल करने के लिए करने के लिए 3 सबसे सेफ जगहें
#1 - Plantation

Plantation एक शानदार विकल्प है क्योंकि इस जगह पर उतने खिलाड़ी लैंड नहीं करते हैं। यहां बिल्डिंग्स थोड़ी कम जरूर है लेकिन आपकी पूरी टीम को गन्स और आर्मर मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें;- Free Fire के अंदर 2021 में 40 सबसे अनोखे और स्टाइलिश नाम जिन्हें खिलाड़ी इस्तेमाल कर सकते हैं
#2 - Mars Electric

Mars Electric इस लिस्ट में अगली जगह है। इस जगह पर आप और पका स्क्वाड काफी अच्छी लूट हासिल कर सकता है। यह मैप के नीचले हिस्से में मौजूद है और ज्यादातर समय खिलाड़ी इस जगह पर उतना ध्यान नहीं देते हैं।
#3 - Sentosa

Sentosa एक काफी सेफ जगह है। इस जगह पर काफी शानदार लूट मिल जाएगी है। बड़ी बात यह है कि यह मैप के एक कोने में मौजूद है। इस वजह से जयदा खिलाड़ी यहां लैंड नहीं करते हैं।
(नोट: लैंड करने की जगह प्लेन के निकलने वाले रास्ते पर पूरी तरह निर्भर होती है। प्लेन के रास्ते के अनुसार लैंड करने की जगहों में बदलाव आ सकता है।)
ये भी पढ़ें;- Free Fire में आसानी से हेडशॉट देने के लिए 3 टिप्स जिनसे बेहतर सेंसिटिविटी सेटिंग्स चुन सकते हैं