Free Fire में 3 चीज़ें जो खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करके जरूर खरीदनी चाहिए

image via ff.garena.com   ff32
image via ff.garena.com ff32

Free Fire में आप डायमंड्स की मदद से अलग-अलग आयटम्स खरीद सकते हैं। इस दौरान खिलाड़ियों के पास पोशाकें, गन स्किन्स समेत ढेरों विकल्प है। हालांकि, डायमंड्स को पैसे खर्च करने खरीदना पड़ता है। ऐसे में ध्यान रखें की आप सोच समझकर Free Fire में चीज़ें खरीदें। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें आप डायमंड्स से खरीद सकते हैं।


Free Fire में 3 चीज़ें जो खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करके जरूर खरीदनी चाहिए

#1 एलीट पास

Free Fire में एलीट पास
Free Fire में एलीट पास

Free Fire में खिलाड़ी अगर डायमंड्स खर्च करना चाहते हैं। साथ ही इनाम हासिल करना चाहते हैं तो फिर एलीट पास खरीदना एक बेहतर विकल्प रहने वाला है। आप एलीट पास लेने के बाद मिशन्स पूरे करते हुए इनाम पा सकते हैं। एलीट पास की कीमत 499 डायमंड्स है जबकि एलीट बंडल की कीमत 999 डायमंड्स है।


#2 कैरेक्टर्स

Free Fire में कैरेक्टर्स
Free Fire में कैरेक्टर्स

कैरेक्टर्स का Free Fire में काफी ज्यादा अहम किरदार है। सही कैरेक्टर के चुनाव से आप बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। साथ ही आप अगर कैरेक्टर्स लेने में निवेश करेंगे तो आपके लिए ये चीज़ फायदेमंद होगी। इवेंट्स के दौरान कैरेक्टर्स कई मौकों पर कम कीमत पर मिल जाते हैं।

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रैंक मोड के अदंर Booyah! हासिल करने के लिए 5 चीज़ें जिनका ध्यान खिलाड़ियों को रखना चाहिए


#3 पेट्स

Free Fire में पेट्स
Free Fire में पेट्स

Free Fire कैरेक्टर्स की तरह ही पेट्स के पास खास ताकत है। आपको इन पेट्स की मदद से गेम में फायदा हो सकता है। इस समय Free Fire में 14 पेट्स मौजूद है। आप अपनी पसंद से पेट्स को चुन सकते हैं क्योंकि हर पेट के पास खास और अलग ताकत है।

नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। आप अपनी पसंद का उपयोग करके भी चीज़ें खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में फैक्ट्री चैलेंज के लिए 5 सबसे जबरदस्त और खास कैरेक्टर्स जिनका उपयोग किया जा सकता है

Edited by Ujjaval E-Sports