Free Fire में मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के लिए 3 तरीके

Image via ff.garena.com
Image via ff.garena.com

Free Fire में हर कोई डायमंड्स नहीं खरीद पाता है। डायमंड्स की मदद से आप शानदार इनाम पा सकते हैं। ऐसे में आप डायमंड्स खरीदने के साथ ही मुफ्त में डायमंड्स भी पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Free Fire में मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए कुछ तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं।


Free Fire में डायमंड्स हासिल करने के लिए 3 तरीके

खिलाडियों को ध्यान रखना चाहिए कि ये टास्क आसान नहीं है। ऐसे में आपको मेहनत करनी होती हैं:

#1 Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से आप छोटे और आसान सर्वे करके गूगल प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। बाद में उन्हें आप सीधा Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप के दौरान उपयोग कर सकते हैं। आप यहां क्लिक करके इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पेज पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में सिम्बॉल्स के साथ खिलाडियों के लिए 50 सबसे अच्छे इन-गेम नेम


#2 Swagbucks

Swagbucks
Swagbucks

Swagbucks एक बड़ी GPT वेबसाइट है। आप यहां से गिफ्ट-कार्ड,पेपाल। और अन्य तरीकों से पैसे हासिल कर सकते हैं। कैश-आउट की चीज़ें हर एक देश के यूजर के लिए बदलती रहती हैं।


#3 Poll Pay

Poll Pay
Poll Pay

Poll Pay एक प्रसिद्ध GPT ऐप है। इसके 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और इसकी 4.4 की रेटिंग्स है। आपको सर्वे समेत कई सारी अलग-अलग चीज़ें करने पर कमाई होती हैं। इसे आप पेपाल में रिडीम कर सकते हैं। आप यहां क्लिक करके इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पेज पर जा सकते हैं।

खिलाडियों को अनलिमिटेड डायमंड जनरेटर्स से दूर रहना चाहिए क्योंकि ये सभी नकली होते हैं। साथ ही ये चीज़ काम नहीं करती है। इसके साथ ही गलत तरीके से डायमंड्स पाने पर Free Fire एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है।

ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम किस तरह पाएं?