30 स्टाइलिश नाम जिन्हें खिलाडी Free Fire में गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं

(Image via ff.garena.com)
(Image via ff.garena.com)

Free Fire में खिलाडी गिल्ड बना सकते हैं और किसी एक गिल्ड में जुड़ सकते हैं। आप अगर अपनी गिल्ड बना रहे हैं तो उसके लिए अनोखे नाम जरूर रखने का प्रयास करेंगे। ऐसे में आप इन कुछ 30 स्टाइलिश नामों का उपयोग कर सकते हैं।


30 स्टाइलिश नाम जिन्हें खिलाडी Free Fire में गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं

साधारण कीबोर्ड से खिलाडी स्टाइलिश नाम नहीं पा सकते हैं। इसलिए उन्हें fancytexttool.com और fancytextguru.com जैसी कुछ वेबसाइट का उपयोग करना होगा।

ये रहे 30 स्टाइलिश नाम:

#1 ĐɆ₳₮Ⱨ

#2 𝕄𝕣𝕌𝕟𝕜𝕟𝕠𝕨𝕟

#3 𝓕3𝓐𝓡

#4 Hσυɳԃ

#5 H3LL

#6 ФMΞИ

#7 卄乇卂ㄒ

#8 ΜΔĆŘØ

#9 κrψš†αレ

#10 ꆰ꒤ꏂꇙ꓄

#11 ★ 𝘐𝘯𝘚𝘢𝘯𝘌 ★

#12 α¢тινє

#13 ꧁٭𝙶𝚎𝚖𝚜٭꧂

#14 Vιƈƚσɾ

#15 🅱🅴🅰🆁

ये भी पढ़ें:- Games Kharido और Codashop की मदद से Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

#16 ƊƳƝƛMƖƬЄ

#17 МĂЖ

#18 Nₒ Mₑᵣ𝚌y

#19 𝙰𝚗𝚗𝚒𝚑𝚒𝚕𝚊𝚝𝚘𝚛𝚜

#20 ᖴᗝᖇ丅

#21 🅰🅿🅴🆇

#22 ΒLΛZΞΙΘ

#23 Cυɾʂҽ

#24 𝐑𝐢𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐒𝐮𝐧

#25 𝕰𝖋𝖋𝖔𝖗𝖙𝖑𝖊𝖘𝖘

#26 ɮ4

#27 ʟᴀsᴛsǫᴜᴀᴅ

#28 Pԋαɳƚσɱ

#29 𝔾𝕣𝕒𝕟𝕕𝕞𝕒𝕤𝕥𝕖𝕣

#30 Wild


Free Fire में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदडी से नाम बदल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं।

  • स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा। वहां ये नाम दाल दें और उसके नीच दिए हुए बटन पर क्लिक करें। नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रैंक मैचों के लिए 5 सबसे बेहतर कैरेक्टर्स के विकल्प

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now