Free Fire में नए खिलाड़ियों के लिए 30 स्टाइलिश निकनेम

(Image Credits: ff.garena.com)
(Image Credits: ff.garena.com)

Free Fire काफी प्रसिद्ध गेम है। कई लोगों ने हाल ही में इस गेम को खेलना शुरू किया है। ऐसे में वो खिलाड़ी खुद को खास और अलग दिखाने के लिए स्टाइलिश IGN की तलाश में रहते हैं। वो खिलाड़ी इन 30 स्टाइलिश नामों का उपयोग कर सकते हैं।


Free Fire में नए खिलाड़ियों के लिए 30 स्टाइलिश निकनेम

#1 SHI€LD

#2 𝐀𝐂𝐄

#3 𝕯σσм

#4 乇乂山卄ㄚ乙乇ᗪ

#5 𝐻𝒴𝒟𝑅Δ

#6 丅ʀɪɢɢᴇʀ

#7 𝕬𝖓𝖌𝖊𝖑

#8 ɢʀᴀɴᴅᴍᴀsᴛᴇʀ

#9 TOЖIC

#10 ΩMEGA

#11 ᗷᒪᗝᗝᗪ

#12 scRIPt

#13 🇹 🇳 🇹

#14 𝓓𝖔𝖓

#15 Ќąяʍą

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 300 MB के अंदर 5 सबसे अच्छे ऑफलाइन गेम्स

#16 Fιяє

#17 𝕊𝕦𝕡𝕣𝕖𝕞𝕖

#18 ₮ⱧɆ₭ł₦₲

#19 𝓐𝓽𝓱𝓮𝓷𝓪

#20 DΞAD

#21 SHФФΓ

#22 ĐΣƧƬłПɎ

#23 ℜ1DΣ

#24 ᏢⱤᏆƝᏣᎬ

#25 乂GAMER乂

#26 ₷ⱣΛɌ₮Λ

#27 TØXÌĆ

#28 ᴇɢᴏ

#29 PS¥CH

#30 ŁÈÔ

साधारण कीबोर्ड से स्टाइलिश नाम नहीं बनाया जा सकता है। ऐसे में आप fancytexttool.com और fancytextguru.com का उपयोग कर सकते हैं।


Free Fire में अपना निकनेम कैसे बदलें?

इन स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपना नाम चेंज कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाएं।
  • स्टेप 2: आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद पिले रंग का नेम चेंज का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: एक बॉक्स खुलेगा और यहां पर आपको नया नाम डालना है। टेक्स्ट के लिए दी गयी जगह में नाम डालें और नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

आपका नाम बदल जाएगा। ध्यान रहे कि आपको 390 डायमंड्स की जरूरत होगी। अगर आपके पास नाम बदलने के लिए कार्ड पहले से ही मौजूद हो तो आपके पास अलग विकल्प आएगा और आप वहां से बिना डायमंड्स के नाम बदल सकते हैं।

नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में खास फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ नाम कैसे बनाएं?