Free Fire की चौथी सालगिरह की तारीख और भारतीय सर्वर को लेकर जानकारी सामने आई

image via ff.garena.com ff11
image via ff.garena.com ff11

Free Fire की चौथी सालगिरह आ रही Tहै और इस दौरान गेम में इवेंट आएगा। इसके लिए खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। अब तक इवेंट की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है और भारतीय सर्वर को लेकर उतनी जानकारी सामने नहीं आई है।

Ad

Free Fire की चौथी सालगिरह के भारतीय सर्वर पर इवेंट्स की जानकारी

डेवलपर्स ने अब तक कोई भी घोषणा नहीं की है। इस वजह से भारतीय सर्वर के लिए कोई भी आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है।

(Image via Instagram)
(Image via Instagram)

हालांकि, Free Fire यूरोप के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर बताया जा रहा है कि इवेंट की तारीख 14 अगस्त रहने वाली है। भारतीय सर्वर के लिए भी यह तारीख ही चुनी जा सकती है। इसके अलावा Free Fire कुछ अलग करने की कोशिश कर सकता है और इसे एक-दो दिन आगे-पीछे भी कर सकता है।

Ad

ध्यान रहने वाली बात यह है कि Free Fire की सालगिरह का सेलिब्रेटशन 28 अगस्त को होने वाला है। अभी इसके लिए लगभग 3 हफ्ते बाकी हैं। इस दिन के बीच कई सारे इनाम आ सकते हैं और खिलाड़ी उन्हें हासिल कर सकते हैं।

(Image via Free Fire)
(Image via Free Fire)

डेवलपर्स ने एक आयटम की घोषणा कर दी है। “Thiva” कैरेक्टर को 28 अगस्त को लाया जाएगा और इसे मुफ्त में दिया जाएगा। असल में यह Like Mike पर आधारित है जो एक प्रसिद्ध DJ हैं।

Ad

इनाम

इस खास मौके पर कई सारे आयटम्स और इनाम भी आने वाले हैं। हालांकि, अभी सिर्फ लीक्स आमने आए हैं और यह पूरी तरह सही नहीं हों वाले हैं। Free Fire ने अब तक आधिकारिक रूप से इनामों का ऐलान नहीं किया है। पिछले दो सेलिब्रेशंस में कैरेक्टर्स को मुफ्त में दिया गया है। इसके अलावा भी कई आयटम्स दिए गए हैं। कुछ ऐसा इस साल भी देखने को मिल सकता है।

youtube-cover
Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications