Free Fire गेमिंग कम्युनिटी में सबसे पहले लॉन्च किया गया बैटल रॉयल गेम है। इस समय Free Fire को गूगल प्ले स्टोर पर 500+ मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस गेम का साइज 710MB का है। इसके आलावा Free Fire ने कॉम्पटेटिव फिल्ड में एक खास जगह बनाई है।
Free Fire के डेवेल्पर्स ने शोशल मिडिया के अनुसार चौथी एनिवर्सरी के बारे में बताया जो अगस्त में मनाने वाला है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की चौथी एनिवर्सरी की संभावित रिलीज डेट सामने आई बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रैंक पुश करने के लिए 3 सबसे बेहतरीन कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स
Free Fire की चौथी एनिवर्सरी की संभावित रिलीज डेट सामने आई
Garena Free Fire के डेवेल्पर्स ने पहली एनिवर्सरी 11 अगस्त को मनाई थी, इसके आलावा दूसरी और तीसरी एनिवर्सरी 25 अगस्त और 23 अगस्त को मनाई थी।
पिछली तीनों एनिवर्सरी के अनुसार Free Fire की चौथी एनिवर्सरी 25 अगस्त से 11 अगस्त के मध्य हो सकती है। Free Fire के अंदर स्ट्रीट फाइटर एक्स इवेंट समाप्त होने के बाद डेवेल्पर्स चौथी एनिवर्सरी के इनाम और आइटम्स के बारे में कुछ जानकारी की घोषणा कर सकते हैं।
स्ट्रीट फाइटर एक्स इवेंट समाप्त होने के बाद खिलाड़ी रोज कैलेंडर में इवेंट को चैक करें, डेवेल्पर्स द्वारा इवेंट जोड़ें जा सकते हैं। इंटरनेट पर कुछ लिक सामने आए है, जो चौथी एनिवर्सरी के इवेंट में नजर आ सकते हैं।
पिछले साल Free Fire के डेवेल्पर्स ने सभी कैरेक्टर्स की लिस्ट में से एक कैरेक्टर मुफ्त में चयन करने का दावा किया था। इसके आलावा इवेंट के माध्यम से कई सारे मुफ्त में इनाम मौजूद थे जिन्हें अधिकांश खिलाड़ियों ने कलेक्ट किया था। इसलिए चौथी एनिवर्सरी में भी खिलाड़ी मुफ्त में प्राप्त होने वाले इनाम को हासिल करें।
Free Fire बैटल रॉयल गेम के बारे में ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए Sportskeeda पर मौजूद Free Fire सेक्शन को फॉलो करें।
नोट: Free Fire के डेवेल्पर्स द्वारा चौथी एनिवर्सरी के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यह सिर्फ लेखक के आधार पर जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर जुलाई 2021 में Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?