Free Fire में साल 2021 के अंदर 5 कैरेक्टर्स जो असल सेलिब्रिटी पर आधारित है

Image via Sportskeeda
Image via Sportskeeda

Garena Free Fire में ढेरों कैरेक्टर्स है और सभी के पास खास ताकत है। कई कैरेक्टर्स ऐसे भी है जो असल जीवन के लोगों पर आधारित है। इसलिए हम उन्हीं कैरेक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं।

Ad

Free Fire में 5 कैरेक्टर जो असल सेलिब्रिटी पर आधारित है

#1 Chrono

youtube-cover
Ad

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो का कैरेक्टर Free Fire में आ गया है। Chrono को हाल ही में जोड़ा गया है और इसकी ताकत टाइम टर्नर है। ये दुश्मनों द्वारा मिल रहे डैमजे को कई हद तक रोकता है। इससे मूवमेंट स्पीड भी 15% बढ़ जाती हैं। इसका कूलडाउन टाइम 50 सेकंड्स है।


#2 DJ Alok

Free Fire में Alok
Free Fire में Alok

Alok नाम का कैरेक्टर प्रसिद्ध DJ Alok Petrillo पर आधारित है। DJ Alok को गेम का सबसे अच्छा कैरेक्टर कहा जा सकता है। इसके पास ड्रॉप द बीट नाम की खास ताकत है। इसमें हीलिंग और स्पीड बूस्ट में काफी फायदा होता है। आप गेम में इसका उपयोग करके फाइट्स को जीत सकते हैं।

Ad

#3 K (Captain Booyah)

 Free Fire में K
Free Fire में K

K को Free Fire में प्रोफेसर और जिउ-जित्सु का एक्सपर्ट बताया गया है। इसकी ताकत Master of All है। वो हर तीन सेकंड में 2 EP बढ़ाता है। हालांकि, मोड बदलने में 20 सेकंड्स लगते हैं। लेवल 6 पर K आसानी से दो सेकंड में 2 EP बढ़ासकता है। इस वजह से ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire में सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश गिल्ड नेम किस तरह बनाएं?


#4 Luqueta

Free Fire में Luqueta
Free Fire में Luqueta

Luqueta असल में प्रसिद्ध ब्राजीलियन फुटबॉलर लुकास पॅकेटा पर आधारित है। Luqueta असल में Lucas और Paqueta का कॉम्बिनेशन है। Luqueta की ताकत है कि हर किल के साथ खिलाडी की 35 HP बढ़ती हैं। खिलाडी इसे कैरेक्टर रॉयल द्वारा हासिल कर सकते हैं।

Ad

#5 Wolfrahh

Free Fire में Wolfrahh
Free Fire में Wolfrahh

Wolfrahh का कैरेक्टर असल में प्रसिद्ध स्ट्रीमर लीफ पर आधारित है। इसकी ताकत लाइमलाइट है। इससे मदद से हेडशॉट्स का डैमेज 3% से 25% प्रतिशत तक कम हो जाता है। साथ ही उसके पैर का डैमेज बढ़ है। खैर, इस कैरेक्टर से ज्यादा मदद नहीं होती हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 पेट्स जिन्हें खिलाडी Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए उपयोग कर सकते हैं

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications