Free Fire में कैरेक्टर्स का काफी अहम किरदार होता है। गेम में कई जबरदस्त कैरेक्टर्स हैं। इसमें कुछ फीमेल कैरेक्टर्स भी मौजूद हैं जिनका उपयोग करने से आपको फायदा हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम सबसे अच्छे फीमेल कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में 5 सबसे जबरदस्त फीमेल कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ियों को इस्तेमाल करना चाहिए
#1 - A124

A124 के पास Thrill of Battle नाम की ताकत है। शुरुआत लेवल पर आप 20 EP (एनर्जी पॉइंट्स) को HP (हेल्थ पॉइंट्स) में 4 सेकंड्स के अंदर बदल सकते हैं। इसमें 10 सेकंड्स का कूलडाउन है। A124 की ताकत को लेवल बढ़ाने पर और भी बेहतर तरीके से उपयोग किया जा सकता है।
#2 - Steffie
Steffie के पास Painted Refuge नाम की टकट है। इससे शुरुआती लेवल पर ग्रेनेड्स से डैमेज 15% तक कम होता है वहीं बुलेट्स का डैमेज 5% तक 5 सेकंड्स के लिए कम हो जाता है। Free Fire में अंतिम जोन के अंदर इस कैरेक्टर से आपको फायदा मिल सकता है।
#3 - Shani
Shani के पास Gear Recycle नाम की ताकत है। आप शुरुआती लेवल पर आर्मर की ताकत 10 तक हर किल के साथ बढ़ा सकते हैं। लेवल बढ़ाने से हर किल पर आर्मर की ताकत बढ़ने की शक्ति 20 हो जाती।
#4 - Moco

Moco के पास Hacker's Eye नाम की ताकत है। इसकी शुरुआती लेवल पर जब भी विरोधी आपके ऊपर हमला करते हैं तो आपकी जगह पता चल जाती है।
#5 - Laura

Laura के पास पैसिव ताकत है। आप इसकी ताकत से स्कोप खोलने पर अपने निशाने को सुधार सकते हैं। लेवल बढ़ाने से कैरेक्टर और भी ज्यादा बेहतर बन जाता है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी रे राय दी है। सभी की कैरेक्टर्स को लेकर पसंद अलग रह सकती है।)