AjjuBhai भारत के सबसे प्रसिद्व Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। इस यूट्यूबर ने गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिये अपनी पहचान और फैन बेस करोड़ों में बनाया है। इस फेमस यूट्यूबर ने Free Fire में गेमिंग करियर की शुरुआत 2018 में शुरू की थी। इतने कम समय में AjjuBhai ने काफी महारत हासिल की है। वर्तमान में इस खिलाड़ी के यूट्यूब चैनल पर 29.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और उन्होंने 1628 वीडियोस अपलोड किये हैं।
खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में AjjuBhai (Total Gaming) के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले 5 सर्वश्रेष्ठ गन स्किन्स और बंडल के बारे में बताने वाले हैं।
Free Fire में AjjuBhai (Total Gaming) के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले 5 सर्वश्रेष्ठ गन स्किन्स और बंडल
ये यूट्यूबर हर मैच में उनके ऑउटफिट और स्किन्स को बदलते रहते हैं। वर्तमान में इनकी प्रोफाइल में करोड़ों का कलेक्शन है। इसलिए, हम आप सभी दर्शकों को AjjuBhai (Total Gaming) के 5 सबसे सर्वश्रेष्ठ गन स्किन्स और बंडल के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
#1 - Full Leather
Free Fire में AjjuBhai इसका काफी ज्यादा इस्तेमला करते हैं। जिसमें कुल चार आइटम्स मौजदू है। मास्क, टॉम, बॉटम और शूज आदि।
#2 - Polar Bear
#3 - Fury Tribe
#4 - Angry Dwarf Mask
#5 - Bonefreeze Dino
गन स्किन्स
Free Fire में गन स्किन्स काफी ज्यादा इस्तेमला की जाती है। इन-गेम काफी महंगी-महंगी गन स्किन्स उपलब्ध है। प्लेयर्स इन्हें डायमंड्स की आवश्यकता से परचेस कर सकते हैं। नीचे AjjuBhai के द्वारा उपयोग की जाने वाली स्किन्स के विकल्प है:
#1 Blue Flame Draco (AK)
#2 - Unicorn's Rage AK
#3 - Megalodon Alpha Scar
#4 - Mp40 Skin
#5 - MP40
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी राइटर के आधार पर है।