Free Fire में हर तरह की गन्स मौजूद है। लॉन्ग रेंज के लिए स्नाइपर राइफल्स और AR का उपयोग किया जाता है। रैंक पुश करते समय लॉन्ग रेंज की फाइट्स सबसे अहम है। इस आर्टिकल में हम लॉन्ग रेंज के लिए 5 सबसे अच्छी गन्स के बारे में बात करेंगे।
नोट: इस आर्टिकल में एयरड्रॉप गन्स को नहीं जोड़ा गया है क्योंकि उन्हें हासिल करना काफी मुश्किल रहता है।
Free Fire में लॉन्ग रेंज के लिए 5 सबसे शानदार और ताकतवर गन्स
#1 - AN94
AN94 का फायर रेट 58 का है और इसका डैमेज 60 का है। खिलाड़ी इसे लॉन्ग रेंज और मिड रेंज के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस गन में एक खराब बात है कि इसका रेकोईल काफी ज्यादा है। .
#2 - M14
लॉन्ग रेंज के लिए ये शानदार विकल्प है। M14 का डैमेज 76 का है जबकि इसकी रेंज 79 की है। इसके साथ ही गन का फायर रेट 43 का है। दो बॉडी शॉट में भी खिलाड़ी आसानी से नॉक हो सकता है।
#3 - Kar98K
KAR98K काफी शानदार स्नाइपर गन है। इस गन के साथ 8x लगा हुआ रहता है। देखा जाए तो अगर आपको AWM नहीं मिलती हैं तो आप इस गन को उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 20 सबसे अच्छे और स्टाइलिश गिल्ड स्लोगन्स जिनका खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं
#4 - M82B
Free Fire की इस स्नाइपर का डैमेज 90 का है और इसकी कुल रेंज 85 की है। मुश्किल जगहों पर इस गन से मदद मिल सकती हैं। ये स्नाइपर राइफल एक जबरदस्त विकल्प है।
#5 - SKS
SKS को ज्यादातर बार में हेडशॉट देने के लिए जाना जाता है। ये गन लोग रेंज के लिए शानदार विकल्प है और सिका डैमेज भी जबरदस्त है। SKS में खिलाड़ी 4x स्कोप का उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप पर मुफ्त में लेजेंड्री इमोट और कार स्किन कैसे हासिल करें?