Free Fire में 40 कैरेक्टर्स मौजूद है। कैरेक्टर्स को डायमंड्स की मदद से इन-गेम स्टोर द्वारा खरीदा जा सकता है। हर खिलाड़ी चाहता है कि वो जो भी कैरेक्टर खरीदें, वो उसके पूरी तरह काम आए और उसके पैसे खराब नहीं हो। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें खरीदने पर आपका पैसा वसूल हो जाएगा।
Free Fire में पैसा वसूल करने वाले 5 सबसे जबरदस्त और शानदार कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए
#1 - DJ Alok
DJ Alok को गेम का सबसे अच्छा कैरेक्टर कहा जा सकता है। इसके पास ड्रॉप द बीट नाम की खास ताकत है। इसमें हीलिंग और स्पीड बूस्ट में काफी फायदा होता है। आप गेम में इसका उपयोग करके फाइट्स को जीत सकते हैं। इस कैरेक्टर की कीमत 599 डायमंड्स है और ताकत के अनुसार कैरेक्टर जबरदस्त है।
#2 - Xayne
इस कैरेक्टर की ताकत Xtreme Encounter है। बेस लेवल पर 80 HP बढ़ जाती हैं। इससे ग्लू वॉल और शील्ड्स का डैमेज 40% तक बढ़ जाता है। साथ ही ये इफेक्ट 10 सेकंड्स तक रहता है। इसके अलावा कूलडाउन 150 सेकंड्स का रहता है। Xayne की कीमत 499 डायमंड्स है।
#3 - Skyler
Skyler की ताकत रिपटाइड रीदम है। आप इसकी मदद से 50 मीटर के अंदर 5 ब्लू वॉल्स को फोड़ा जा सकता है। हर एक ग्लू वॉल टूटने से HP बढ़ती हैं। इसका कूलडाउन 60 सेकंड्स है। ये कैरेक्टर पहले लेवल पर इस तरह रहता है। इससे आपको रैंक मोड में काफी फायदा होगा। Skyler कैरेक्टर की कंत 499 डायमंड्स है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में मुफ्त डायमंड्स किस ऐप से हासिल किये जा सकते हैं?
#4 - Wukong
Wukong के पास खिलाड़ियों को छुपाने की शक्ति है। आपको ये घास में छुपा तो देता है और आपको समय-समय पर इस कैरेक्टर से फायदा मिलेगा। Wukong कैरेक्टर की कीमत Free Fire सटोर पर 499 डायमंड्स है।
#5 - Chrono
Chrono की ताकत टाइम टर्नर है। ये दुश्मनों द्वारा मिल रहे डैमेज को 600 तक रोकता है। इससे मूवमेंट स्पीड भी 5% बढ़ जाती हैं। इसका कूलडाउन टाइम 200 सेकंड्स है। लेवल बढ़ाने पर मूवमेंट स्पीड बढ़ जाती हैं और कूलडाउन कम हो जाता है। Chrono की कीमत Free Fire स्टोर पर 599 डायमंड्स है।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपने अनुसार कैरेक्टर्स चुने हैं। गेम में इससे बेहतर विकल्प भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में अनलिमिटेड डायमंड जनरेटर सही मायने में काम करते हैं या नहीं?