Free Fire में 5 जबरदस्त तरीके जिनसे खिलाड़ी क्लैश स्क्वाड मोड में रैंक बढ़ा सकते हैं

Free Fire
Free Fire

Free Fire में रैंक बैटल रॉयल मोड काफी ज्यादा फेमस है। इस दौरान गेम का दूसरा सबसे फेमस मोड क्लैश स्क्वाड मोड है। कई खिलाड़ी इस मोड में भी अपनी रैंक बढ़ाने की इच्छा रखते है।


Free Fire में 5 जबरदस्त तरीके जिनसे खिलाड़ी क्लैश स्क्वाड मोड में रैंक बढ़ा सकते हैं

#1 - टीममेट्स के साथ खेलें

Image via QUAD GAMING 🇮🇳 / YouTube
Image via QUAD GAMING 🇮🇳 / YouTube

अगर आप डुओ या स्क्वाड मैच खेलते हैं तो आपको हमेशा ही अपनी टीम के साथ मैच में उतरना चाहिए। इसके साथ ही अगर आप रैंडम खिलाडियों के साथ खेलेंगे तो तालमेल नहीं बनेगा। रैंक पुश में तालमेल जरुरी है।


#2 - Equip Shotguns

Image via gaming tv
Image via gaming tv

क्लैश स्क्वाड मोड में क्लोज रेंज की फाइट्स होती हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए शॉटगन काफी अच्छा विकल्प रहने वाली हैं। आप कुछ ही शॉट्स में विरोधी को ढेर कर सकते हैं।


#3 - Stick to the team

Image via Sri guru / YouTube
Image via Sri guru / YouTube

आप अपनी टीम के साथ ही आगे जाएं। ऐसे खिलाड़ी आपको कवर दे सकते हैं। आपका निशाना इससे बेहतर होता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 5 सबसे अच्छे ऑफलाइन गेम्स के विकल्प जिन्हें खिलाड़ी खेल सकते हैं


#4 - लगातार अच्छा प्रदर्शन करें

Image via TanJinGames / YouTube
Image via TanJinGames / YouTube

हर एक मैच में खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन के अनुसार अंक मिलते हैं। अगर आप लगातार अच्छे तरीके से खेलेंगे तो आपको ज्यादा अंक मिलेंगे। इसके चलते आप जल्दी रैंक बढ़ा पाएंगे।


#5 - सेफ खेलें

Image via Free Fire World / YouTube
Image via Free Fire World / YouTube

अगर आप हर मुकाबले में रैंक को थोड़ी प्लस कराना चाहते हैं तो आपको हमेशा ही किल्स के लिए नहीं बल्कि सर्वाइव करने के लिए खेलना होगा। इससे जरूर ही रैंक जल्दी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 40 स्टाइलिश नाम जिन्हें खिलाड़ी अपने पेट्स के लिए उपयोग कर सकते हैं

Edited by Ujjaval E-Sports