Free Fire में इमोट्स का उपयोग करके खिलाड़ी अपना मनोरंजन कर सकते हैं। गेम में काफी सारे इमोट्स उपलब्ध है। इस दौरान कुछ ऐसे इमोट्स रहे हैं जो काफी शानदार और खिलाड़ियों के बीच फेमस हैं।
Free Fire में 5 सबसे शानदार और मजेदार इमोट्स जो खिलाड़ियों के पास होने चाहिए
#1 - Eat my dust
"Eat my dust" इमोट असल में Free Fire के सबसे पहले टॉप अप इवेंट में उपलब्ध था। इस इमोट को काफी खास और पुराना माना जाता है।
#2 - FFWC Throne
आप FFWC Throne इमोट का उपयोग कर सकते हैं। यह एक खास इमोट है और इसे कुछ महीनों पहले लाया गया था। आप इस इमोट में कैरेक्टर एक सिंहासन बनाता है और फिर उसपर बैठता है।
#3 - Doggie
Doggie इमोट को एक खास इवेंट में लगाया गया था। इससे आप सेलिब्रेशन कर सकते हैं और पपी के साथ नाच सकते हैं। इस इमोट को खिलाड़ियों द्वारा काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इसमें पेट भी मौजूद रहता है
ये भी पढ़ें;- Free Fire में 50 शानदार और अनोखे नाम जिनका खिलाड़ी इस्तेमाल कर सकते हैं
#4 - Booyah!
Booyah! इमोट को गेम के सबसे प्रसिद्ध इमोट में गिना जाता है। आप जब इस इमोट को उपयोग करते हैं तो जमीन में से "BOOYAH!" शब्द बाहर आता है। इस वजह से यह इमोट काफी अलग माना जाता है।
#5 - Top DJ
Top DJ कुछ जबरदस्त इमोट्स में से एक है। यह इमोट काफी शानदार है और काफी कम लोगों के पास यह इमोट मौजूद होगा। इसकी कीमत 599 डायमंड्स है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद अलग हो सकती है।)
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Skyler के लिए 3 सबसे जबरदस्त कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स