Free Fire में हथियारों का काफी ज्यादा महत्व है। अगर गन बेहतर होगी तो आप आसानी से फाइट्स जीत पाएंगे। ऐसे में डैमेज काफी अहम बन जाता है। अगर गन का डैमेज ज्यादा है तो जरूर ही आप आसानी से विरोधी को किल कर सकते हैं।
Free Fire में सबसे ज्यादा डैमेज वापसी 5 शानदार गन्स
#1 M1887
M1887 को Free Fire की सबसे अच्छी शॉटगन माना जा सकता है। इसका डैमेज 100 का है और आपको यहां काफी अच्छा फायर रेट भी मिलता है और इसकी रीलोड स्पीड भी अच्छी है।
#2 SPAS12
SPAS12 को शॉटगन्स में बेहतर विकल्प माना जा सकता है। आप सिर्फ के शॉट में क्लोज रेंज के अंदर किल्स कर सकते हैं। इसके बावजूद अगर आप दो-तीन शॉट भी आसान से लगा देते हैं तो विरोधी से किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 बेहतरीन कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए
#3 M1014
M1014 एक ताकतवर शॉटगन है। इस गन का डैमेज 94 है। एक समय पर इसमें 6 गोली आती है और इसका रेट ऑफ फायर 38 का है। क्लोज रेंज के लिए सबसे अच्छी शॉटगन है। ये गन आसानी से मिल जाती हैं और आपको यहां सिर्फ एक शॉट मारना पड़ता है। इससे आपको यहां फायदा मिल सकता है।
#4 AWM
AWM पूरे गेम की सबसे अच्छी गन है। इसका डैमेज जबरदस्त है और किसी भी लेवल के आर्मर को ये गन आसानी से भेद सकती हैं। AWM एक अच्छी स्नाइपर है और Free Fire में कई खिलाड़ी इसे उपयोग कर सकते हैं
#5 KAR98K
KAR98K काफी शानदार स्नाइपर गन है। इस गन के साथ 8x लगा हुआ रहता है। देखा जाए तो अगर आपको AWM नहीं मिलती हैं तो आप इस गन को उपयोग कर सकते हैं।
ये सारे ही स्टैट्स आधिकारिक Garena Free Fire वेबसाइट से लिए गए हैं। देखा जाए तो कई ऐसे हथियार है, जिसका डैमेज 90 का है। इसके बावजूद लिस्ट में तुलना करने के बाद ही शीर्ष 5 गन्स रखी गई है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में DJ Alok के लिए 5 सबसे ताकतवर और जबरदस्त कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स