Free Fire में हर कोई अन्य खिलाड़ियों से बेहतर बनना चाहता है। अगर आपको अच्छी तरह खेलना है तो किल्स करने पर ध्यान देना होगा। सिर पर निशाना लगाने से जरूर ही आसानी से आप फाइट्स में जीत दर्ज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए अहम टिप्स पर नजर डालेंगे।
Free Fire में आसानी से हेडशॉट लगाने के लिए 5 अहम टिप्स
#1 - सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बेहतर बनाएं
खिलाड़ियों के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स का उपयोग करना सबसे अहम है। आपको क्रॉसहेयर को शरीर से सिर तक तेजी से लेकर जाना है। अगर ऐसे में अपनी सेंसिटिविटी सेटिंग्स बेहतर होगी तो जरूर ही आप तेजी से निशाना लगा पाएंगे। आप अपने डिवाइस के अनुसार सेटिंग्स बनाएं।
#2 - सही लेआउट चुनें
Free Fire में आप गेम द्वारा आई गई सेटिंग्स के अनुसार न खेलें। आप अपने अनुसार सेटिंग्स में बदलाव करें और उसे गेमप्ले के तरीके से तैयार करें। इससे गेम में निशाना लगाना आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मई 2021 में 5 सबसे सस्ते कैरेक्टर्स जिनका खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं
#3 - क्रॉसहेयर को सही जगह रखना
Free Fire में आसानी से हेडशॉट लगाने के लिए खिलाड़ियों को क्रॉसहेयर यानी निशाना हमेशा दुश्मन के ऊपरी हिस्से पर रखना है। साथ ही अपना निशाना वहां पर बनाए रखना है। इससे उसके किल होने के चांस ज्यादा रहेंगे।
#4 - ड्रैग हेडशॉट का अभ्यास करें
Free Fire में आप आसनी से हेडशॉट लगने के लिए एक साथ जॉय स्टिक को नीचे खींचते हुए फायर बटन को ऊपर खिंच सकते हैं। इससे निशाना दुश्मन से सिर्फ पर लगेगा। इसके अलावा आप क्राउच एंड शूट का अभ्यास कर सकते हैं।
#5 - लगातार अभ्यास करते रहें
Free Fire में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग ग्राउंड्स का सही तरह से उपयोग करना चाहिए। उन्हें इस मोड के अंदर नई टेक्निक्स और तरीकों का अभ्यास करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मई 2021 में 5 सबसे महंगे कैरेक्टर्स जिनका खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं