Garena Free Fire में कैरेक्टर्स का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। आपको गेम में इससे मदद मिलती हैं। खिलाड़ी कैरेक्टर्स को डायमंड्स खर्च करके खरीद सकते हैं। इस दौरान कुछ ऐसे भी जबरदस्त कैरेक्टर्स है जिन्हें गोल्ड कोइंस की मदद से खरीदा जा सकता है।
Free Fire में 5 जबरदस्त कैरेक्टर्स जिन्हें गोल्ड कोइंस द्वारा खरीदा जा सकता है
#1 Antonio
कीमत: 8000 गोल्ड
ताकत Gangster’s Spirit (पैसिव)
Antonio को ज्यादा लोग उपयोग नहीं बन करते लेकिन डिफेंसिव खिलाड़ियों के लिए ये शानदार होगा। इससे खिलाड़ियों को मैच की शुरुआत में एक्स्ट्रा HP मिल जाती हैं। क्लासिक मैच में ये कैरेक्टर ज्यादा काम आता है। ये कैरेक्टर 8000 गोल्ड कोइंस में उपलब्ध है।
#2 Miguel
कितम: 8000 गोल्ड
ताकत: Crazy Slayer (पैसिव)
Miguel के पास क्रेजी स्लेयर नाम की ताकत है। इस ताकत से हर किल के साथ खिलाड़ी की HP कुछ हद तक बढ़ती है। ये कैरेक्टर गोल्ड कोइंस में खरीदा जा सकता है।
#3 Hayato
कीमत: 8000 गोल्ड
ताकत: Bushido (पैसिव)
Hayato की ताकत Bushido है। इससे 10% HP कम होने पर 7.5% तक पेनिट्रेशन बढ़ जाती हैं। अगर आप डिफेंसिव खेलना पसंद करते हैं तो ये कैरेक्टर आपके लिए बढ़िया हो सकता है। इसकी कीमत 8000 गोल्ड कोइंस है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 40 स्टाइलिश और अनोखे गिल्ड नाम जिनका खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं
#4 Kelly
कीमत: 2000 गोल्ड
ताकत: Dash (पैसिव)
Kelly को Free Fire के कुछ सबसे पुराने कैरेक्टर्स में से एक माना जा सकता है। इसकी ताकत डैश है और आपकी स्प्रिंटिंग स्पीड 1% बढ़ जाएगी। खिलाड़ी इस कैरेक्टर को 2000 गोल्ड कोइंस या 199 डायमंड्स की मदद से हासिल कर सकते हैं।
#5 Moco
कीमत: 8000 गोल्ड
ताकत: Hacker’s Eye (पैसिव)
Moco में हैकर ऑय नाम की ताकत है। वो दो सेकंड्स तक आसपास के दुश्मनों को देख सकती हैं। आप लेवल बढ़ाकर समय को भी बढ़ा सकते हैं। इस कैरेक्टर की कीमत लगभग 8000 गोल्ड कोइंस है।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपने अनुसार कैरेक्टर्स चुने हैं। गेम में इससे बेहतर विकल्प भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में जल्दी से जल्दी रैंक बढ़ाने के लिए 5 सबसे अहम टिप्स