Free Fire में 40 कैरेक्टर्स मौजूद है। इस दौरान हर एक कैरेक्टर के पास अलग ताकत मौजूद है। खिलाड़ी अपने अनुसार किसी भी कैरेक्टर का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, नए खिलाड़ियों को बेहतर कैरेक्टर चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम नए खिलाड़ियों के लिए कैरेक्टर्स के बेहतर विकल्पों के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में 5 जबरदस्त कैरेक्टर्स जिन्हें नए खिलाड़ियों को 2021 में उपयोग करना चाहिए
#1 Kelly
Kelly को Free Fire के कुछ सबसे पुराने कैरेक्टर्स में से एक माना जा सकता है। इसकी ताकत डैश है और आपकी स्पीड 1% बढ़ जाएगी। आपको यहां स्प्रिंटिंग में मदद मिलेगी।
#2 Olivia

Olivia की ताकत हीलिंग टच है। जब भी आप किसी प्लेयर को रिवाइव देंगे तो आपको एक्स्ट्रा 6 HP मिलेगी। Olivia को Free Fire के इन-गेम स्टोर से 199 डायमंड्स या 2000 गोल्ड कोइंस में हासिल किया जा सकता है।
#3 Ford

इसकी मदद से आप सेफ जोन के बाहर डैमेज को 4% तक कम कर सकते हैं। Ford को 2000 गोल्ड कोइंस या 199 डायमंड्स में हासिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Chrono vs Jai: कौन-सा कैरेक्टर बेहतर विकल्प है?
#4 Nikita

इस कैरेक्टर की मदद से आप SMGs को 4% तेजी से रीलोड कर सकते हैं। Nikita को 2000 गोल्ड कोइंस या 199 डायमंड्स में हासिल किया जा सकता है।
#5 Maxim
Maxim के पास Gluttony नाम की ताकत है। उनकी ताकत है वो मेड़कीट को 2 प्रतिशत तेजी से लगा सकते हैं। हालांकि, लेवल 6 पर मेड़कीट 12 प्रतिशत है। ये कैरेक्टर 8000 कॉइन्स या 499 डायमंड्स में मिल जाता है।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपने अनुसार कैरेक्टर्स चुने हैं। गेम में इससे बेहतर विकल्प भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में मुफ्त इनाम हासिल करने के लिए 3 जबरदस्त तरीके