Free Fire में इमोट्स का उपयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। कई खिलाड़ी मैच में दुश्मनों को चिढ़ाने या फिर अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए इमोट्स का उपयोग करते हैं। Free Fire में कई सारे ऐसे इमोट्स भी मौजूद है जो काफी कम लोगों के पास होंगे।
Free Fire के 5 सबसे अनोखे इमोट्स
1) Flowers of love (Rose emote)
Flowers of Love को 2019 में वैलेंटाइन डे के इवेंट में लाया गया था। उस समय यह इमोट 500 डायमंड्स की खरीदी पर उपलब्ध था। यह इमोट काफी कम लोगों के पास इस समय होगा।
2) Push-up
Push-up इमोट को एलीट पास सीजन 9 में लाया गया था। उस समय काफी कम लोगों के पास एलीट पास रहता था और इस वजह से कम खिलाड़ियों के पास ही यह इमोट होगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 एक्टिव कैरेक्टर्स जिनकी ताकत से खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है
3) Tea Time
Dual Wheel स्पिन इवेंट में Tea Time इमोट मुख्य इनाम था। यह इमोट काफी कम खिलाड़ियों के पास ही मौजूद होगा। यह लेजेंड्री इमोट आसानी से उपलब्ध नहीं रहता है।
4) I heart you
I heart you इमोट को मई 2020 में मदर्स डे पर लाया गया था। 800 डायमंड्स की खरीदी पर यह इमोट मौजूद था। सिमित लोगों के पास ही यह इमोट मौजूद होगा।
5) Eat my Dust
Eat my dust इमोट को पहले टॉप अप इवेंट में लाया गया था। आपको इसके लिए डायमंड्स खरीदने पड़ते। खैर, इस इमोट में गाड़ी भी आती थी। इसी वजह से यह अनोखा विकल्प माना जाता है। अब यह इमोट काफी कम लोगों के पास मौजूद होगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रिडीम कोड्स द्वारा मुफ्त में इनाम हासिल करने का तरीका और अन्य जरुरी जानकारी