Free Fire में चौथी सालगिरह के बाद 5 सबसे खास और जबरदस्त इमोट्स 

Free Fire में स्पेशल इमोट्स
Free Fire में स्पेशल इमोट्स

Free Fire में इमोट्स का विकल्प दूसरे बैटल रॉयल गेम्स के मुकाबले Garena को बेहतर बनाता है। इन-गेम इमोट्स का इस्तेमला करके अपने भाव को व्यक्त किया जा सकता है। Free Fire में गेम के अंदर लगभग 75 इमोट्स उपलब्ध है। इन सभी इमोट्स का एनिमेशन अलग-अलग होता है।

Ad

Garena Free Fire में दुश्मनों को मारकर और बूयाह प्राप्त करके लिजेंड्री और खास इमोट्स का उपयोग कर सकते हैं। इसके आलावा सामने मौजूद दुश्मनों का मजा ले सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire में 5 सबसे खास और जबरदस इमोट्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire में चौथी सालगिरह के बाद 5 सबसे खास और जबरदस्त इमोट्स

#5 - Eat My Dust

youtube-cover
Ad

Free Fire में दुश्मनों को अपनी ताकत का परिचयन देना चाहते हैं। तो इन-गेम दुश्मनों को बताने के लिए "Eat My Dust" सबसे खास इमोट है। इस इमोट का एनिमेशन मैदान पर काफी प्रभावित करने वाला होता है। Eat My Dust एक महंगी कार के ऊपर बैठकर इमोट करता है।


#4 - Booyah!

youtube-cover
Ad

Garena Free Fire में "Booyah" इमोट काफी सिंपल लगता है। इस इमोट का उपयोग खासकर मैच जितने पर किया जाता है। इस इमोट के अंदर कोई स्पेशल इफेक्ट नहीं है, लेकिन मैदान पर जब कैरेक्टर Booyah इमोट करता है, तो कैरेक्टर के ऊपर की और गोल्डन कलर में Booyah लिखकर आता है।


#3 - Doggie

youtube-cover
Ad

Free Fire में मैच जितना आसान है। परंतु, कभी-कभी काफी शानदार क्लच हो जाता है। उसके बाद दुश्मनों का मजा लेने के लिए "Doggie" डांस काफी शानदार इमोट है। बूयाह होने के बाद और 1 vs 4 क्लच करके अपने दोस्तों के साथ Doggie डांस का इस्तेमला कर सकते हैं।


#2 - Pirate's Flag

youtube-cover
Ad

Free Fire में "Pirate's Flag" एक काफी प्रभावित करने वाला इमोट है। इस इमोट का उपयोग करके कैमिंग करने वाले दुश्मनों का मजा लिया जा सकता है। इस एनिमेशन में एक समुंद्री झंडा उसके ऊपर कंकाल लेकर खड़ा होता है।


#1 - Top DJ

youtube-cover
Ad

Free Fire में "Top DJ" इमोट शानदार और जबरदस्त है। इसे 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इस इमोट का एनिमेशन मैदान पर हाथ में माइक लेकर डांस करता है। तो DJ Alok कैरेक्टर का यूज करके ये काफी बेहतरीन लगता है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications