Free Fire में डायमंड्स का काफी ज्यादा महत्व है। आप इसकी मदद से गेम की किसी भी चीज़ को खरीद सकते हैं। डायमंड्स हासिल करने के लिए पैसे की जरूरत होती हैं। 80 रूपये में 100 डायमंड्स मिलते हैं जबकि 250 रूपये में खिलाड़ी 310 डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। कई लोग पैसे खर्च नहीं करना चाहते।
ऐसे में वो मोड ऐप्स का उपयोग करते हैं और मुफ्त में डायमंड्स पाने की कोशिश करते हैं। इस आर्टिकल में हम एक मोड के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire का 50,000 डायमंड्स वाला मोड क्या है?
Free Fire का 50,000 डायमंड्स वाला मोड असल में एक अलग वर्जन है जिसे बदलाव करके बनाया गया है। दावा किया जाता है कि ये मोड खिलाड़ियों को मुफ्त में 50,000 डायमंड्स देता है। इसके बावजूद ध्यान रखने वाली बात ये है कि डायमंड्स असल में गेम की इन-गेम करंसी है। ये करंसी गेम के सर्वर में मौजूद रहती हैं। मोड गेम से सर्वर में मौजूद करंसी में कोई बदलाव नहीं जाएगा। ऐसे में ये सब नकली होते हैं और काम नहीं करते हैं।
क्या ये लीगल है?
Garena Free Fire की आधिकारिक FAQ वेबसाइट पर इस बारे में बताया गया है। उन्होंने लिखा है कि अगर कोई भी मोड वर्जन का उपयोग करेगा और इससे अलग-अलग चीज़ें करने की कोशिश करेगा तो ये चीटिंग मानी जाएगी।
Garena के पास चीटिंग के खिलाफ पॉलिसी बनी है। अगर आप चीटिंग करते हैं तो आपका एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है। यह एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए सबसे शानदार गन्स के विकल्प जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं
ऐसे में Free Fire के 50,000 डायमंड्स वाले मोड ऐप का उपयोग करना 100% लीगल नहीं है और खिलाड़ियों को इस तरह के मोड का उपयोग करने से बचना चाहिए।
नतीजा
खिलाड़ियों को कभी भी इस तरह के मोड्स का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी भी हाल में काम नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए क्लैश स्क्वाड के अंदर सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स