Free Fire हर दूसरे हफ्ते एक रिपोर्ट जारी करता है जहां वो बैन हुए एकाउंट्स की संख्या और अन्य जानकारी बताया है। हाल ही में नई रिपोर्ट्स सामने आई है जहां Free Fire ने बताया कि उन्होंने 1,335,831 एकाउंट्स को बैन किया, जिन्होंने चीटिंग की है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में IGN के लिए स्टाइलिश और अनोखा नाम कैसे बनाएं?
50% एकाउंट्स को अन्य खिलाडियों की वजह से बैन किया गया है। पिछले हफ्ते Garena ने 1,683,261 एकाउंट्स को चीटिंग की वजह से बैन किया था। इस हफ्ते 26% प्रतिशत कम एकाउंट्स बैन हुए हैं। Free Fire ने इसके अलावा कुल 80,290 एकाउंट्स को हैकर्स के साथ जानबूझकर टीम में खेलने की वजह से बैन किया गया है
Free Fire में बैन हुए एकाउंट के कारणों और प्रतिशत पर एक नजर
पिछले दो हफ्ते में हैकिंग सॉफ्टवेर का उपयोग करते हुए हैक किये गए खिलाडियों के एकाउंट पर लगाए गए बैन की जानकारी:
⦁ 62% एकाउंट्स को ऑटो-एम का उपाय करने की वजह से बैन किया गया है। दरअसल, इसमें खिलाडी अपने आप स्क्रिप्ट की मदद से बिना मदद के निशाना साध लेते हैं।
⦁ 28% एकाउंट्स को टेलीपोरेशन की वजह से बैन किया गया है। दरअसल, इसमें खिलाड़ी एक जगह से दूसरी जगह पर तेजी से आगे बढ़ने के लिए उपयोग करते हैं।
⦁ 3% एकाउंट्स को दीवारों के बीच से जाने के कारण बैन किया गया है इसमें खिलाडियों को फायदा मिला है और इसके चलते उनके एकाउंट को हटाया गया है।
⦁ 2% एकाउंट्स को एंटीना हैक्स का उपयोग करने की वजह से बैन क्या गया है। इससे खिलाडी को विरोधियों की जगह पता चल जाती हैं।
⦁ अन्य 5% एकाउंट्स को अन्य कारणों की वजह से बैन किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Ankush FF की तरह स्टाइलिश और सिम्बॉल्स के साथ नाम किस तरह बनाया जाता है?