Free Fire काफी फेमस मोबाइल गेम है। इस गेम को ढेरों लोगों द्वारा खेला जाता है। इस गेम में बैटल रॉयल मोड सबसे ज्यादा फेमस है। इसके अलावा भी गेम में कई अन्य मोड्स मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम बैटल रॉयल मोड के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire में BR मोड
Free Fire में बैटल रॉयल मोड के लिए तीन मैप्स मौजूद होते हैं। इन सभी मैप्स का नाम बरमूडा, कालाहारी और पुर्गाटोरी है। साथ ही आपको यहां रैंक मोड में बरमूडा और पुर्गाटोरी मैप के विकल्प मिलते हैं। तीसरा मैप मौजूद नहीं है। रैंक मोड में आपको मैच जीतने या खेलने पर पॉइंट्स मिलते हैं। साथ ही आपकी रैंक तय की जाती हैं।
साधारण बैटल रॉयल मोड में लगभग 50 खिलाडी एक आइसलैंड पर उतरते हैं। इस दौरान अंत में बचे रहने वाले खिलाडी को जीत मिलती हैं। लैंड करने के बाद आपको लूट की आवश्यकता होती हैं, ताकि आप दुश्मनों से फाइट ले सकें। बैटल रॉयल मोड में समय-समय पर जोन छोटा होते जाता है। साथ ही अगर खिलाडी जोन में नहीं जाते हैं तो खिलाडियों को डैमेज होता है। कुछ मिनट तक मैच चलता है और सर्वाइव करते हुए खिलाडी को जीत मिलती हैं।
खिलाडियों के पास BR मोड में सोलो, डुओ और स्क्वाड लिखा हुआ है। आपको विकल्प चुनना है और लॉबी के विकल्प पर जाना है।
Garena Free Fire में BR कैसे खेलें?
स्टेप 1: खिलाडियों को गेम खोलना है। इसके बाद मोड सिलेक्शन के विकल्प पर जाएं।
स्टेप 2: गेम में कई मोड्स मौजूद है और वो स्क्रीन पर आ जाएंगे।
स्टेप 3: खिलाडियों को ‘रैंक गेम’ या ‘क्लासिक’ के विकल्प को चुनना है।
स्टेप 4: जब आप तैयार हो जाएं तो स्टार्ट के बटन पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में खिलाडियों के लिए 40 अनोखे और रोचक नामों के विकल्प