Free Fire में डायमंड जनरेटर के बारे में छोटी-बड़ी जानकारी 

Free Fire में डायमंड्स जनरेटर(Image Credit: ff.garena.com)
Free Fire में डायमंड्स जनरेटर(Image Credit: ff.garena.com)

Garena Free Fire गेम को मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 500+ मिलियन से ज्यादा खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है।

यह बैटल रॉयल गेम दुनिया में काफी फेमस बन गया है। Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए हर अपडेट में अच्छे फीचर्स जोड़ते हैं, जिसमें कैरेक्टर्स, पेट्स, इमोट्स, ऑउटफिट, व्हीकल और स्किन्स मौजद होती है।

डायमंड जनरेटर इस समय सबसे ज्यादा इंटरनेट पर फेमस हो गया है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में डायमंड्स जनरेटर के बारे में छोटी-बड़ी जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire में डायमंड जनरेटर

Free Fire में डायमंड्स जनरेटर क्या लीगल है?
Free Fire में डायमंड्स जनरेटर क्या लीगल है?

Garena Free Fire में डायमंड्स प्राप्त करने के कई सारे विकल्प है।

Free Fire के अंदर कई सारे प्लेयर्स डायमंड्स को मुफ्त में प्राप्त करने के लिए थर्ड पार्टी तरीके का उपयोग करते हैं। इसे Free Fire के अंदर डायमंड जनरेटर के नाम से जानते हैं।

Free Fire में डायमंड जनरेटर तीसरा डायमंड जनरेटर है, जिसे इन-गेम में लॉगिन करने पर मदद मिल सकती है।


ये भी पढ़ें:- Free Fire को जुलाई 2021 में PC पर खेलने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका


Free Fire में डायमंड जनरेटर क्या लीगल है?

Free Fire में डायमंड्स
Free Fire में डायमंड्स

Garena Free Fire के अनुसार डायमंड्स को कोई प्लेयर मुफ्त में हासिल नहीं कर सकता है। लेकिन लक के अनुसार लगभग 5 डायमंड्स मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं, और 20 डायमंड्स खरीदकर 25 डायमंड्स में गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल, गेम के अंदर डायमड जनरेटर काम नहीं करते हैं इसलिए इन्हें उपयोग नहीं करना चाहिए।

Sportskeeda के अनुसार डायमंड जनरेटर एक हैक के समान तरीका है। इस तरीके का इस्तेमाल करने पर कुछ ही डायमंड्स मुफ्त में प्राप्त होते हैं। ऐसा करने पर प्लेयर की जानकारी इसके आलावा Free Fire ID बैन होने का डर रहता है। इसलिए डायमंड जनरेटर का उपयोग नहीं करना चाहिए।

नोट: इस आर्टिकल में Garena Free Fire की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार जानकारी दी गई है। अगर प्लेयर डायमंड जनरेटर का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी प्रोफाइल को हानि हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 5 गेम्स जिन्हें सस्ते एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications