Garena Free Fire दुनिया का सबसे प्रभावित करने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को सभी खिलाड़ी एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर खेलते हैं। इसके आलावा कुछ प्लेयर्स एंड्रॉइड एम्युलेटर्स का उपयोग करके लैपटॉप और PC पर खेलना पसंद करते हैं। इस समय Free Fire को गूगल प्ले स्टोर पर 500+ मिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया हुआ है।
इन-गेम कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व है। इस समय कुल 40 कैरेक्टर्स के विकल्प है। इन सभी में अलग-अलग ताकत मौजूद है जो मैदान पर खिलाड़ी के लिए फायदेमंद होती है। खैर, इस आर्टिकल में हम Jai कैरेक्टर की ताकत के समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India 1.5 अपडेट के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी
Free Fire में Jai कैरेक्टर की ताकत के समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकारी
Free Fire के अंदर अधिकांश कैरेक्टर्स को दुनिया के फेमस एक्टर, फुटबॉलर और संगीतकार की रियल लाइफ के आधार पर बनाया गया है। इन-गेम Jai एक पैसिव एबिलिटी वाला कैरेक्टर है जिसमें रैंगिंग रीलोड नाम की ताकत मौजूद है। इसे भारत के फेमस बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पर बनाया गया है।
इस कैरेक्टर में कुल 6 लेवल मौजूद है। यह AR, Pistol और SMG गन्स को ऑटोमैटिक 25% रीलोड करता है। इसके आलावा यह प्लेयर को एक्स्ट्रा एमो भी प्रदान करता है।
Free Fire में Jai कैरेक्टर को कैसे खरीद सकते हैं?
गेम के अंदर से Jai कैरेक्टर को 499 डायमंड्स में खरीद सकते हैं, तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
- स्टेप 1: Garena Free Fire चालू करें, और लेफ्ट साइड मौजूद स्टोर वाली बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: उसके बाद कैरेक्टर टैब पर क्लिक करें, कैरेक्टर्स की लिस्ट खुल जाएगी।
- स्टेप 3: Jai कैरेक्टर पर क्लिक करें, और नीचे परचेस बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: स्क्रीन पर 499 डायमंड्स का पॉप-अप बॉक्स खुल जाएगा। उसपर क्लिक करके खरीदें।
इन स्टेप्स का पालन करके Garena Free Fire के किसी भी कैरेक्टर्स को खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में भरोसेमंद वेबसाइट Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप किस प्रकार करें?