Free Fire में Wolfrahh कैरेक्टर की ताकत के समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकारी 

Free Fire में Wolfrahh कैरेक्टर (Image Credit: ff.garena.com)
Free Fire में Wolfrahh कैरेक्टर (Image Credit: ff.garena.com)

Garena Free Fire के अंदर इस समय स्टोर सेक्शन में कुल 40 कैरेक्टर्स मौजूद है। गेम में हर प्लेयर्स एक ताकतवर कैरेक्टर का यूज करना चाहता है, जिससे उनके रैंक पॉइंट्स और बूयाह होने के चांस बढ़ सकते हैं।

दरअसल, Wolfrahh कैरेक्टर को इन-गेम काफी समय पहले जोड़ा गया था। लेकिन ये एक पैसिव एबिलिटी वाला कैरेक्टर है, जिसमें लाइमलाइट नाम की ताकत मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम Wolfrahh कैरेक्टर की ताकत के समेत अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में DJ Alok की ताकत के समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकारी


Free Fire में Wolfrahh कैरेक्टर की ताकत के समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकारी

Free Fire में Wolfrahh
Free Fire में Wolfrahh

Garena Free Fire के अंदर Wolfrahh कैरेक्टर में लाइमलाइट नाम की ताकत मौजूद है। ये दुश्मन को एक्सपेक्टेड करने पर डैमेज ज्यादा देता है। अगर Wolfrahh का यूज करके सामने मौजूद दुश्मन को कील करते हैं। उसके बाद वह दुश्मन आपको एक्सपेक्टेड करेगा। तो कोई दूसरा दुश्मन आपको हैड या लेग पर डैमेज देता है तो 5% से 30% कम हो जाएगा। लेकिन, सबसे जरूरी बात दुश्मन ने आपको एक्सपेक्ट करना चाहिए, वरना ये ताकत काम नहीं करेगी।


Free Fire में Wolfrahh कैरेक्टर को कैसे खरीद सकते हैं?

Garena Free Fire के अंदर Wolfrahh कैरेक्टर को स्टोर सेक्शन से खरीद सकते हैं, इस कैरेक्टर की कीमत 499 डायमंड्स है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके Wolfrahh को खरीद सकते हैं।

  • स्टेप 1: Free Fire को चालू करें, और लेफ्ट साइड में स्टोर वाली बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: स्टोर खुल जाएगी, कैरेक्टर टैब पर क्लिक करें, कैरेक्टर्स की लिस्ट खुल जाएगी।
  • स्टेप 3: Wolfrahh कैरेक्टर पर क्लिक करें, और नीचे पीले रंग की परचेस बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, 499 डायमंड्स पर क्लिक करें। Wolfrahh कैरेक्टर अनलॉक हो जाएगा।

नोट: ऊपर मौजूद स्टेप्स को फॉलो करके स्टोर सेक्शन से डायमंड्स में किसी कैरेक्टर्स को भी खरीद सकते हैं। डायमंड्स खरीदने के लिए नीचे लिंक उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप किस तरह कर सकते हैं?

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now