Garena Free Fire में कैरेक्टर्स का बेहद ज्यादा महत्व है, इस समय इन-गेम स्टोर में कुल 40 कैरेक्टर्स के विकल्प मौजूद है। ताकतवर कैरेक्टर का इस्तेमाल करने पर ब्युआ होने के चांस बढ़ जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में Maxim कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Hayato कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी
Free Fire में Maxim कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी
गेम के अंदर Maxim एक फीमेल कैरेक्टर है, जिसमें ग्लूटोनी नाम की ताकत मौजूद है। मैदान पर इस कैरेक्टर के द्वारा मशरूम या मेडिकिट का उपयोग करने पर 2% स्पीड बड़ा लेता है। Maxim की लेवल बढ़ने पर ताकत बढ़ती जाती है। लेवल 8 पर ये खिलाड़ियों की स्पीड 12% तक बड़ा सकता है।
Free Fire में सभी कैरेक्टर्स की तरह Maxim में भी सेट उपलब्ध है, ग्लूटोनी सेट और फूडी जैकेट है।
Free Fire में Maxim कैरेक्टर को किस प्रकार खरीद सकते हैं?
प्लेयर्स स्टोर सेक्शन से Maxim कैरेक्टर को 499 डायमंड्स और 8000 कॉइन्स में खरीद सकते हैं:
Free Fire में Maxim को परचेस करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1: Free Fire चालू करें, और लेफ्ट साइड स्टोर वाली बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: गेम के अदंर स्टोर खुल जाएगी, उसके बाद राइट साइड में कैरेक्टर वाली बटन पर क्लिक करें। Garena Free Fire में मौजूद सभी कैरेक्टर्स की लिस्ट खुल जाएगी।
स्टेप 3: स्क्रॉल करें, और Maxim कैरेक्टर पर क्लिक करें।
स्टेप 4: नीचे परचेस वाली बटन पर क्लिक करें, तो स्क्रीन पर कॉइन्स और डायमंड्स का विकल्प खुल जाएगा।
अपनी पसंद से किसी भी विकल्प का चयन करके पेमेंट करें। उसके बाद लोडऑउट में Maxim कैरेक्टर जुड़ जाएगा। मोड्स में जाकर किसी भी मैच को स्टार्ट करें और Maxim की ताकत का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर क्लैश स्क्वाड मोड में Chrono कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 3 बेहतरीन विकल्प