Free Fire Battle Arena सीजन 2: लीग स्टेज के दूसरे दिन का अंत हो गया है। 18 टीमों को तीन ग्रुप में बांटा गया था। इसमें से 12 टीमों ने पहले दिन हिस्सा लिया। ग्रुप B और ग्रुप C ने Free Fire के अलग-अलग मैप पर 6 मैचों में हिस्सा लिया था।
18 टीमों से टॉप 6 टीमें ग्रैंड फाइनल्स तक जाएगी। इसके साथ ही बची हुई 12 टीमों के बीच प्ले-इंस होंगे।
Free Fire Battle Arena: सीजन 2 के दूसरे दिन की अंकतालिका
दूसरे दिन के अंत तक ES Iconic शीर्ष पर आ गए। इस दौरान उनके अंक finished 141 वहीं 70 किल्स थे। दूसरे स्थान पर 4 Unknown Lvl मौजूद थे और तीसरे स्थान पर TSG Army ने अपनी जगह बनाई।
दूसरे दिन की शुरुआत में पहला मुकाबला बरमूडा मैप पर हुआ था। इस दौरान ES Iconic ने 38 अंकों के साथ जीत दर्ज की। इस दौरान दूसरे स्थान पर LBS वहीं No Mercy ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दिन का दूसरा मैच पुर्गाटोरी मैप पर हुआ था। इस दौरान 4Unknown ने शानदार जीत दर्ज की। इसके अलावा कालाहारी मैप में हुए तीसरे मुकाबले के दौरान LBS Official को जीत मिली।
चौथे मैच का आयोजन बरमूडा में हुआ था। इस दौरान No mercy ने जीत दर्ज की दिन का पांचवां मैच 4 Unknown की टीम ने जीता। ये इस टीम का दिन का दूसरा चिकन डिनर था।
छठा और अंतिम मैच कालाहारी मैप पर हुआ था जहां ES Iconic ने जीत दर्ज की। इस दौरान अपनी दूसरी जीत दर्ज की। लीग स्टेज में दूसरे दिन की अंकतालिका
Free Fire Battle Arena: सीजन 2 की लीग स्टैंडिंग्स
ये भी पढ़ें- Free Fire Battle Arena सीजन 2: लीग स्टेज के पहले दिन की अंकतालिका