GARENA FREE FIRE : पेट् फाल्कन के फायदे 

A look at Falcon, a new pet in Free Fire
A look at Falcon, a new pet in Free Fire

FREE FIRE में नया पेट् फाल्कन अब सब खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध है और जल्द ही सबसे ज़्यादा यूज़ किये जाने वाला पेट् बन सकता है गेम के अंदर। इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए हम आपको फाल्कन के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Ad

फाल्कन के स्किल लेवल FREE FIRE में :

स्किल लेवल 1 : ग्लाइडर का इस्तेमाल करते वक़्त स्पीड 15% तक बढ़ाना और पैराशूट खुलने के बाद फॉल की स्पीड को 25% तक बढ़ाना।

स्किल लेवल 2 : ग्लाइडर का इस्तेमाल करते वक़्त स्पीड 30% तक बढ़ाना और पैराशूट खुलने के बाद फॉल की स्पीड को 37% तक बढ़ाना।

स्किल लेवल 3 : ग्लाइडर का इस्तेमाल करते वक़्त स्पीड 45% तक बढ़ाना और पैराशूट खुलने के बाद फॉल की स्पीड को 50% तक बढ़ाना।

अभी FREE FIRE रैंक्स में ग्लाइडर उपलब्ध नहीं है तो हम नज़र डालते हैं फाल्कन की पैराशूट स्किल्स पर।

सबसे ज़्यादा , फाल्कन पैराशूट के नार्मल टाइम को हाफ तक कम कर सकता है। आम तौर पर खिलाड़ी को पैराशूट से उतरने में 20 सेकंड का समय लगता है लेकिन फाल्कन के साथ खिलड़ी केवल 10 सेकंड में उतर सकते हैं।

फाल्कन पेट् के बेनिफिट FREE FIRE में

किसी खिलाड़ी का फाल्कन यूज़ करना पूरी टीम के लिए फाएदेमंद हो सकता है क्योंकि इससे आप जल्दी लैंड कर जाते हैं और कॉम्पिटेटिव गेम्स में भी इसका बहुत फायदा होगा जब दो टीम एक जगह जा रही होती हैं। अगर किसी एक खिलाड़ी के पास भी फाल्कन है, तो पूरी टीम की लैंड करने की स्पीड बढ़ जाएगी। इस ही समय अगर कोई खिलाड़ी फाल्कन की योग्यताओं का इस्तेमाल कर रहा है तो बाकी खिलाड़ियों की योग्यताएं बेकार हो जाती हैं क्योंकि फाल्कन की योगयता पूरी टीम के लिए वैलिड हो जाती है। यह चीज़ ध्यान रखनी चाहिए स्क्वाड बनाते समय।

Edited by raghav2mathur
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications